दिल्ली-एनसीआर में आफत बनी दिवाली: 318 जगहों पर लगी आग, कहीं दुकान तो कहींं जले फ्लैट

Diwali fire accidents in delhi ncr fire brigade departement received 318 calls
X
दिल्ली में दिवाली पर 318 जगह लगी आग।
दिल्ली-एनसीआर में दिवाली की रात 318 जगहों पर आग लगी। कई जगहों से भीषण आग लगने की घटनाएं सामने आई है।

दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर बैन था। लेकिन, इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में जमकर पटाखे जलाए गए। इससे दिल्ली के कई इलाकों मे प्रदूषण 30 गुना तक बढ़ गया था। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को 318 जगहों पर आग लगने की सूचना मिली। ये आंकड़ा दिवाली की रात (31 अक्टूबर) से लेकर अभी तक का है। हालांकि, आग लगने के मामले और भी बढ़ सकते हैं। वहीं जगहों पर लोगों ने खुद की आग पर काबू पाया।

खबरों की मानें, तो दिल्ली के द्वारका इलाके में एक युवक पटाखे लेकर बस में सफर कर रहा था। इसी बीच पटाखों में आग लग गई और एक-एक कर सभी पटाखे फूटने शुरू हो गए। इन पटाखों से बस में भी आग लग गई। इस हादसे में दो लोग आग से झुलस गए। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना छावला इलाके की है। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि बस में और यात्री भी सफर कर रहे थे। वे सभी सुरक्षित बताए जा रहे है।

ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में लगी आग

बताया जा रहा है कि दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक ईको विलेज एक सोसाइटी में आग लग गई। यह आग सोसाइटी की 17वीं मंजिल पर लगी थी। फ्लैट में रहने वाले लोग नीचे आ गए थे और अचानक उनके घर में आग लग गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यह घटना बिसरख पुलिस स्टेशन इलाके की है। इस आग से फ्लैट में रखा सामान जलकर राख हो गया है। भीषण आग ने आसपास के तीन फ्लैट को भी अपने चपेट में ले लिया था। खबरों की मानें, तो इसी टॉवर में एक घर में एक कुत्ता भी था। जिसकी मौत हो गई है।

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में लगी आग

वहीं गाजियाबाद के इंदिरापुरम में भी आग लगने की खबर सामने आई है। यहां ज्ञान खंड 3 के एक जूते की दुकान में भीषण आग लग गई। आसपास के लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर तुरंत अग्निशमन विभाग की छह गाड़ियों ने मौके पर पहुंची और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग की चपेट में एक फ्लैट भी आग गया था। गनीमत यह रही कि इस आग से किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि, दुकान में रखा सारा सामान जल गया है। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट और पटाखों की वजह से लगी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story