Delhi Bomb Threat: दिल्ली एनसीआर के इन 2 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को घर में रखने का आदेश जारी

School bomb threat
X
बम की तस्वीर।
Delhi Bomb Threat: दिल्ली के 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे स्कूलों में अफरातफरी मच गई है। स्कूल को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली एनसीआर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देना आम बात हो गई है। आए दिन यह खबर सामने आती है कि दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आज एक बार फिर से दिल्ली के 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, इसके बाद से ही सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया जा रहा है। स्कूल को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दे दिया गया है और बच्चों अगली सूचना तक घर में रखने के लिए कहा गया है। चलिए बताते हैं किन 2 स्कूलों को उड़ाने की धमकी मिली है।

जानिए किन 2 स्कूलों को मिली उड़ाने की धमकी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के शिव नादर स्कूल और एल्कॉन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आज यानी शुक्रवार सुबह-सुबह धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। धमकी मिलने के फौरन बाद शिव नादर स्कूल को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंद कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दे दी गई है, जो फौरन मौके पर पहुंची और डॉग स्कॉड के साथ छानबीन शुरू कर दी है।

स्कूल परिसर को तत्काल प्रभाव से किया बंद

इस स्कूल की प्रिंसिपल ने बच्चों के अभिभावकों को संदेश दिया और बताया कि स्कूल को धमकी मिली है, जिसके कारण अपने बच्चों को घर पर ही रखें। पूरे परिसर की छानबीन हो रही है, जिसके कारण स्कूल परिसर को अगले 1-2 दिनों के लिए बंद करा दिया गया है। इस सूचना में यह भी लिखा है कि अगर कोई छात्र बस में सवार भी हो चुके हैं, तो उन्हें वापस बुला लिया जाए। जानकारी मिल रही है कि यह धमकी ईमेल की जरिए दी गई है।

मेल को ट्रेस करने में लगी पुलिस

यह धमकी किसने दी है और क्यों दी है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस लगातार उस मेल को भी ट्रेस करने में लगी हुई है, जिससे धमकी भरा मेल आया है। अब देखने वाली बात होगी कि आरोपी को पुलिस कब तक काबू में कर पाती है। खैर अंजाम जो भी हो, लेकिन इस मेल के बाद बच्चे और उनके अभिभावकों के मन में काफी डर बैठ गया है।

ये भी पढ़ें:- Delhi News: दिल्ली से लापता 16 साल की लड़की जम्मू से बरामद, हरिद्वार होते हुए पहुंची थी कटरा, पुलिस ने किया रेस्क्यू

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story