Delhi News: दिल्ली से लापता 16 साल की लड़की जम्मू से बरामद, हरिद्वार होते हुए पहुंची थी कटरा, पुलिस ने किया रेस्क्यू

Delhi  missing girl found in Jammu
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
सरोजिनी नगर थाना इलाके से लापता हुई 16 साल की किशोरी को जम्मू से बरामद कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस की सूचना पर जम्मू पुलिस ने किशोरी को बरामद किया। इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई काबिले तारीफ है।

हरिभूमि न्यूज: दिल्ली के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र से लापता हुई 16 साल की नाबालिग लड़की को पुलिस ने जम्मू से सकुशल बरामद कर लिया है। लड़की के लापता होने की शिकायत उसके भाई ने दर्ज कराई थी। दिल्ली पुलिस की सतर्कता और सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी लोकेशन ट्रैक की गई और जम्मू पुलिस की सहायता से उसे कटरा से बरामद कर लिया गया।

1 फरवरी को हुई थी लापता, हरिद्वार और दिल्ली होते हुए कटरा पहुंची

पुलिस के अनुसार, 16 साल की किशोरी 1 फरवरी की शाम करीब 5 बजे अपने घर से निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी। 2 फरवरी को उसका भाई किसी तरह उससे संपर्क करने में कामयाब हुआ, तो उसने बताया कि वह हरिद्वार में है और जल्द ही दिल्ली वापस आ रही है। 3 फरवरी को भाई और बहन की मुलाकात कश्मीरी गेट बस स्टैंड पर हुई, जिसके बाद वे दिल्ली हाट में शॉपिंग के लिए पहुंचे। हालांकि, दोपहर में लड़की अचानक फिर से बिना किसी सूचना के वहां से गायब हो गई।

सीसीटीवी फुटेज और भाई की सूचना से मिला अहम सुराग

लड़की के दोबारा लापता होने के बाद सरोजिनी नगर थाने की पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी। एसएचओ अतुल त्यागी की देखरेख में एएसआई ललित, हेड कांस्टेबल पंकज और कांस्टेबल निशा की टीम को उसकी तलाश में लगाया गया। इसी बीच, लड़की के भाई ने पुलिस को जानकारी दी कि उसकी बहन ने जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, मेहरौली में अपना लैपटॉप बैग छोड़ दिया है। जब पुलिस टीम वहां पहुंची, तो गेट पर मौजूद स्टाफ हामिद ने बताया कि एक लड़की उसके पास आकर यह बैग देकर गई थी और कहा था कि उसकी एक दोस्त आकर इसे ले जाएगी।

ऑटो ड्राइवर से भी मिला सुराग, कटरा में मिली किशोरी

4 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि लापता लड़की जम्मू के कटरा में देखी गई है। पुलिस ने तुरंत उस फोन नंबर की लोकेशन ट्रैक की, जिससे लड़की के भाई को कॉल आई थी। यह नंबर एक ऑटो चालक का था। दिल्ली पुलिस ने तुरंत जम्मू पुलिस से संपर्क किया और कटरा में लड़की की तलाश शुरू की गई। जम्मू पुलिस के प्रयासों से लड़की का पता लगाया गया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम जम्मू पहुंची और उसे वापस दिल्ली ले आई।

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: अलीपुर में शराब पीने के दौरान झगड़ा, पीट-पीटकर 30 साल के दोस्त की हत्या, CCTV कैमरे से हुआ खुलासा

वन स्टॉप सेंटर भेजी गई लड़की, काउंसलिंग के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा

दिल्ली पहुंचने के बाद किशोरी को डाबड़ी स्थित वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है, जहां काउंसलिंग और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। लड़की की सकुशल वापसी से उसके परिवार ने राहत की सांस ली है। उन्होंने दिल्ली पुलिस और जम्मू पुलिस का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई कर लड़की को सुरक्षित घर वापस लाने में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में पुलिस का बड़ा एक्शन: 35 हजार से ज्यादा लोगों को पकड़ा, करोड़ों की अवैध सामग्री बरामद, 1098 FIR दर्ज

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story