Delhi Murder: शाहदरा में बेड के अंदर मिला महिला का शव, फ्लैट मालिक हिरासत में

Women Body Found in Shahdara Vivek Vihar
X
दिल्ली के शाहदरा विवेक विहार इलाके में मिला महिला का शव।
Delhi Crime News: दिल्ली के विवेक विहार के डीडीए फ्लैट्स में एक महिला का शव मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

Delhi Crime News: दिल्ली के शाहदरा के विवेक विहार इलाके में एक महिला का शव बेड बॉक्स के अंदर से मिला है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, विवेक विहार के सत्यम एन्क्लेव के डीडीए फ्लैट से बदबू आने की सूचना पुलिस को दी गई। बिना देर किए पुलिस वहां पहुंची और वहां का नजारा देख कर हैरान रह गई। एक लकड़ी के बेड बॉक्स में एक बैग के अंदर महिला का सड़ा-गला शव मिला। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए फ्लैट के मालिक विवेकानंद मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पीसीआर कॉल से पुलिस को मिली सूचना

शाहदरा के डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार को विवेक विहार थाने में एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया था कि सत्यम एन्क्लेव के डीडीए फ्लैट से तेज दुर्गंध आ रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा, तो घर का दरवाजा बंद था और दरवाजे के पास खून के निशान थे। शक गहराने पर घर का दरवाजा तोड़ा गया। इसके बाद बेड खोला गया तो लगभग 35 साल की महिला का शव बैग में ठुंसा मिला। शव पूरी तरह से सड़ चुका है। हत्यारे ने बदबू रोकने के लिए शव को कंबल में लपेटा था, लेकिन बदबू के कारण यह राज जल्दी खुल गया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग: आधी रात को हुआ एनकाउंटर, आरोपी घाायल

फ्लैट मालिक से पूछताछ जारी

शाहदरा पुलिस ने फ्लैट मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक मृतक की पहचान सामने नहीं आ पाई है। बहरहाल, पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। साथ ही, पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है ताकि जल्द से जल्द इस मामले का पटाक्षेप किया जा सके।

ये भी पढ़ें: नोएडा से दिल दहलाने वाला वीडियो: गर्ल्स हॉस्टल में लगी भीषण आग, लड़कियां दूसरी मंजिल से कूदीं, देखें Video

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story