Delhi Okhla Fire: दिल्ली के ओखला में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की 19 गाड़ियां मौके पर

X
दिल्ली के ओखला की एक फैक्ट्री में सोमवार की शाम भीषण आग लग गई। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 19 गाड़ियां पहुंच गई है और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
Delhi Okhla Fire: दिल्ली के ओखला में सोमवार की शाम एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 19 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का प्रयास कर रही है। हालांकि, अभी आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके है।
खबरों की मानें, तो दमकल विभाग के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने इस आग की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि 100 दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। यह आग बालाजी धर्म कांटा के पास लगी है। इस आग से किसी के घायल या हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं मिली है। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा करें।
