10 नकाबपोश लाठी-डंडे लेकर घर में घुसे: मां-बेटी को बेरहमी से पीटा, रोती-बिलखती रही पीड़िता, वायरल हुआ Video

Mother and daughter brutally beaten
X
पिटाई की तस्वीर।
Mother and daughter brutally beaten: दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां करीब 10 लोग नकाब ओढ़े लाठी-डंडे लेकर एक घर में घुसते हैं और मां-बेटी की जमकर पिटाई करते हैं।

Mother and Daughter Brutally Beaten: दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के न्यू अशोक नगर में दिन-दहाड़े एक घर में घुसकर मां-बेटी के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि करीब 10 लोग नकाब पहने और लाठी-डंडे लिए एक घर में घुसते हैं और मां-बेटी की जमकर पिटाई करते हैं।

रोती बिलखती रही मां-बेटी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन नकाबपोशों ने परिवार वालों को पीटा है, वे उनके ही परिवार के दुश्मनी के कारण हुआ है। इस वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि जब बदमाश मां-बेटी को पीट रहे थे, वे दोनों खूब चिल्लाने लगे थे, वो रो रहे थे, लेकिन फिर भी नकाबपोश दोनों को बेरहमी से पीटते रहे। इस दौरान कुछ गुंडे घर के बाहर भी नकाब पहने सभी पर नजर रख रहे थे। तभी एक गुंडा बेटी को पीटते हुए घर से बाहर निकाला और मां को अंदर ही पीट रहा था। दोनों मां-बेटी खूब चिल्लाते रहे, लेकिन कोई आसपास भी नहीं दिखा।

पुलिस ने इन धाराओं के तहत किया केस दर्ज

फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। पीड़िता का आरोप है कि ये गुंडे उनके ही चाचा ने भिजवाए हैं। बताया कि उनका और चाचा के बीच जमीन का विवाद चल रहा है, इसी कारण से चाचा और उनके बेटे ने गुंडे भिजवा कर पिटवाया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर उनके चाचा रामविलास और उसके बेटे चित्रांशु, प्रियांशु और बेटू के खिलाफ एमएलसी के आधार पर धारा 110/351(2)/331(8)/3(5) के साथ 191 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:- करंट से मौत पर सियासत गरमाई: 'AAP बस खुद का महिमामंडन करने में लगी है', बीजेपी का सियासी वार

ये भी पढ़ें:- Delhi Fire News: बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कई लोग झुलसे, 14 लोगों का किया रेस्क्यू

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story