Kulfi Shops: दिल्ली की इन दुकानों की जरूर ट्राई करें कुल्फी, मिलेगा लाजवाब स्वाद

Delhi Best Kulfi Shops: चिलचिलाती इन गर्मी के दिनों में ठंडा पीने के साथ-साथ कुछ ठंडा खाने का सबका मन करता है। गर्मियों के दिनों में अधिकतर लोग आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं। भले गर्मी हो या सर्दी हर मौसम में लोगों को कुल्फी खाना बहुत पसंद होता है। ऐसे में आइसक्रीम के दीवानें बेहतरीन स्वाद के लिए बेस्ट दुकान की तलाश में रहते हैं। इस लेख में हम आपकों दिल्ली एनसीआर की कुछ ऐसी आइसक्रीम शॉप्स के बारे में बताएंगे,जहां की कुल्फी खाकर आप दीवाने हो जाएंगे। इन शॉप्स पर तरह-तरह वैरायटी और फ्लेवर के विकल्प उपलब्ध हैं।
रोशन दी कुल्फी
दिल्ली एनसीआर के करोल बाग में ‘रोशन दी कुल्फी’नाम की दुकान काफी फेमस है। इस दुकान पर आपको करीब चार-पांच प्रकार के कुल्फी -फालूदा आपको आसानी से मिल जाएगा। ऐसा कहा जाता है कि यहां पर सबसे मशहूर केसर पिस्ता कुल्फी-फालूदा के अलावा शुगर फ्री पान कुल्फी-फालूदा और चॉकलेट कुल्फी-फालूदा काफी फेमस है। इनकी कीमत करीब 140 रूपए है। बताया जा रहा है कि इस दुकान की शुरुआत 1951 के आसपास हुई थी। आज भी लोग इस दुकान की कुल्फी के दीवाने हैं।
कुरेमल मोहनलाल कुल्फ़ी
कुरेमल मोहनलाल कुल्फ़ी वाले, पुरानी दिल्ली के चावड़ी बाजार में है। इस दुकान की शुरुआत 1906 में हुई थी। आज भी यहां पर ग्राहकों का जमावड़ा देखने को मिलता है। इस शॉप पर स्टफ वाली कुल्फ़ी से लेकर हर तरह की कुल्फी आसानी से मिल जाती है। इस दुकान पर स्टफ कुल्फी की कीमत करीब 200 रूपए और नॉर्मल कुल्फी 90 रूपए में मिलती है। ऐसा माना जाता है कि इस शॉप की कुल्फी के दीवाने पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी भी थे।
क्वीन कुल्फी
क्वीन कुल्फी शॉप तिलग नगर में है। यह शॉप अपनी वैरायटी के लिए पूरे दिल्ली NCR में फेमस है। इश शॉप पर रबड़ी कुल्फी ,लीची कुल्फी, ओरियो कुल्फी ,मैंगो कुल्फी ,केसर पिसता बादाम कुल्फी, रोज गुलकंद कुल्फी ,चॉकलेट कुल्फी, बटरस्कॉच कुल्फी ,ब्लैक करंट कुल्फी ,पाइनएप्पल कुल्फी जैसी कईं वैरायटी मिलती है। यहां तक कि इस शॉप पर शुगर फ्री कुल्फी का स्वाद भी लोगों को चखने को मिल जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस शॉप पर कुल्फी की कीमत 40 रुपए से शुरू होती है।
Also Read: दिल्ली के मौसम में इस हफ्ते होगा बड़ा उलटफेर, हरियाणा में आज भी जारी रहेगा 'लू' का प्रकोप
शंकर कुल्फी वाला
शंकर कुल्फी वाला शॉप पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर में स्थित है। इस दुकान की शुरूआत 1963 से हुई थी। इस शॉप पर करीब 14 फ्लेवर की कुल्फी खाने को मिल जाएंगी। यहां रोज कुल्फी, पान कुल्फी, मैंगो कुल्फी, चॉकलेट कुल्फी, बबल गम कुल्फी, वॉटरमेलन कुल्फी, मटका कुल्फी शामिल है। इस शॉप पर 20 रुपए से लेकर 50 रुपए तक की कुल्फी मिलती है।
Also Read: फरीदाबाद की 50 साल पुरानी आइसक्रीम शॉप, नोएडा से लेकर दिल्ली तक स्वाद के चर्चे
