Delhi Air Pollution: दिल्ली में संडे के दिन भी सांसों में घुलेगी जहरीली हवा, कई इलाकों में 400 के पार पहुंचा AQI

GRAP Stage 3 restrictions imposed again in Delhi
X
दिल्ली में GRAP स्टेज-3 की पाबंदियां फिर लागू।
दिल्ली में संडे के दिन भी जहरीली हवा सांसों में घुलेगी। रविवार को भी कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है।

Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार सुबह भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' दर्ज की गई है। राजधानी के बवाना एक्यूआई 405 और न्यू मोती बाग में 408 दर्ज किया गया। जो प्रदूषण की 'गंभीर' श्रेणी है।

दरअसल, सीपीसीबी ने रविवार की सुबह एक्यूआई के ताजा आंकडे जारी किए है। जिनके हिसाब से लोधी में AQI 319 (बहुत खराब), मंदिर मार्ग में 337 (बहुत ख़राब), एनएसआईटी में 348 (बहुत खराब), नरेला में 356 (बहुत खराब), न्यू मोती बाग में 394 (गंभीर), ओखला फेस 2 में 349 (बहुत खराब), पंजाबी बाग में 352 (बहुत खराब), पूसा रोड में 329 (बहुत खराब), शादीपुर में 342 (बहुत खराब), सिरी किला में 343 (बहुत खराब), विवेक विहार में 344 (बहुत खराब), अलीपुर में 346 (बहुत खराब), डीटीयू में 311 (बहुत खराब), द्वारका सेक्टर में 8: 326 (बहुत खराब), टिटो में 328 (बहुत खराब), जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 319 (बहुत खराब), मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 357 (बहुत खराब) दर्ज किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर में आज कैसा रहेगा मौसम

वहीं आज दिल्ली-एनसीआर के मौसम की बात करें तो मौसम साफ रहेगा। हालांकि, प्रदूषण की वजह से सुबह के समय धुध की चादर देखने को मिली है। आज का राजधानी का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम 31 तापमान डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान डिग्री 18 सेल्सियस रहने की संभावना है।

वहीं आज नोएडा का अधिकतम 30 तापमान डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान डिग्री 16 रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके अलावा गाजियाबाद का रविवार को अधिकतम 30 तापमान डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान डिग्री 19 रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि 15 नवंबर के बाद दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि, सर्दी दिसंबर के महीने में ही दस्तक देगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story