टीम का अपमान नहीं सहन कर सका बॉस... क्लाइंट को ही कर दिया 'फायर', अब हो रही वाहवाही

Delhi Rahul Aswal fired a client for insulting his team
X
दिल्ली के राहुल असवाल ने अपनी टीम का अपमान करने पर क्लाइंट को निकाल दिया।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जिसमें दिल्ली के एक मार्केटिंग कंसलटेंट ने अपनी टीम और क्लाइंट और क्लाइंट से जुड़ी घटना शेयर किया। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद लोग जमकर मार्केटिंग कंसलटेंट का तारीफ कर रहे हैं।

Boss Fired Client: दिल्ली के एक मार्केटिंग कंसलटेंट की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। दरअसल, मार्केटिंग कंसलटेंट राहुल असवाल अपने क्लाइंट को इस वजह से छोड़ दिया, क्योंकि क्लाइंट ने उनकी टीम के साथ दुर्व्यवहार किया था। इसको लेकर राहुल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि शूट के दौरान क्लाइंट ने उनके टीम का अपमान किया। राहुल ने बताया कि क्लाइंट ने अपनी सारी हदें पार कर दी, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाए। ऐसे में उन्होंने फैसला किया वह उस क्लाइंट के साथ काम नहीं करेंगे। बता दें कि अधिकतर लोग पेमेंट में देरी होने के चलते अपने क्लाइंट को छोड़ते हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर किया किस्सा
सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए राहुल असवाल ने बताया कि उनकी टीम ऑफिस में उनके काम में मदद करती है। ऐसे में टीम के साथ गलत व्यवहार नहीं होना चाहिए। बता दें कि व्यापार के लेनदेन में अक्सर लोगों को मान-सम्मान को पीछे छोड़ना पड़ता है। राहुल ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने अहंकार की वजह से नहीं, बल्कि सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए क्लाइंट के साथ काम करना बंद कर दिया।

राहुल का कहना है कि क्लाइंट पैसे देकर कोई एहसान करते, बल्कि काम के बदले पैसे देते हैं। उन्होंने लिखा कि आपकी टीम ही असली सहारा है। ऐसे में बिना किसी समझौते के उनकी रक्षा करना चाहिए। साथ ही राहुल ने लिखा कि अगर ऐसे समय में अपनी टीम का साथ नहीं देंगे, तो शायद बाद में कोई टीम ही नहीं बचेगी। इसके अलावा उन्होंने लिखा कि बुरे क्लाइंट के साथ काम करते रहना, अपने कल्चर को खत्म करने से सबसे तेज तरीका है।

सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ
राहुल असवाल के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कोई लीडर अपनी टीम के साथ खड़ा रहे। ऐसे में राहुल असवाल ने जो किया उसकी तारीफ होनी चाहिए। वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि कभी-कभी कड़े फैसले भी लेने पड़ते हैं, लेकिन बाद में इसका फायदा जरूर मिलता है। इसके अलावा एक अन्य शख्स ने लिखा कि राहुल असवाल के पोस्ट का हर पार्ट उन्हें अच्छा लगा।

ये भी पढ़ें: Inspirational Story: कौन हैं दिल्ली के 'द मैन ऑफ द गोल्डन ऑवर'?, जिन्होंने बचाई 400 से ज्यादा लोगों की जान

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story