JNU में हो गया भारी बवाल: साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग से पहले पथराव, ABVP ने लगाया बड़ा आरोप

JNU
X
जेएनयू में साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान बवाल।
JNU Stone Pelting: दिल्ली के जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में साबरमती रिपोर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हंगामा हो गया है। एबीवीपी ने इसको लेकर लेफ्ट पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है।

JNU Stone Pelting: दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली के प्रसिद्ध जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान भारी बवाल हो गया है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान पथराव कर दिया गया है, जबकि फिल्म के पोस्टर भी फाड़ दिए गए हैं। छात्रों ने फिल्म की स्क्रीनिंग के खिलाफ हल्ला बोल दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और स्थिति को काबू में करने के प्रयास में जुटी हुई है।

हंगामा होने के कारण स्क्रीनिंग रोका गया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूनिवर्सिटी में यह स्क्रीनिंग एबीवीपी की ओर से किया जा रहा था, लेकिन तभी लेफ्ट पार्टियों ने हंगामा शुरू कर दिया और पथराव के साथ नारेबाजी करने लगे। एबीवीपी ने लेफ्ट पार्टी पर ये गंभीर आरोप लगाया है। हंगामा होने के कारण स्क्रीनिंग को रोक दिया गया है। एबीवीपी से जुड़े छात्र ने पथराव को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि यह बेहद दुखद है। लेफ्ट से जुड़े छात्रों का हमेशा से यही रवैया रहा है। बताया जा रहा है कि पत्थरबाजी के कारण एक छात्र गंभीर रूप से घायल भी हो गया है। एबीवीपी ने कहा कि इसको लेकर हम औपचारिक शिकायत करेंगे

बता दें कि इस फिल्म को लेकर इसलिए इतना बवाल हो रहा है, क्योंकि इस फिल्म में गुजरात में हुए गोधरा कांड के बाद की कहानी दिखाई गई है, इस फिल्म में इसका जिक्र नहीं है कि गोधरा कांड से पहले क्या हुआ था, ऐसी क्या नौबत आ गई जिसके कारण गोधरा कांड हुआ था।

ये भी पढ़ें:- अलकायदा मॉड्यूल की जांच पर हाईकोर्ट का फैसला: निचली अदालत के फैसले को पलटा, दिल्ली पुलिस की अर्जी मंजूर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story