Delhi Home Guard Recruitment 2024: होम गार्ड महानिदेशालय नई दिल्ली ने 10, 285 होम गार्ड पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्य हैं, वे 24 जनवरी, 2024 से आधिकारिक वेबसाइट dghgenrollment.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 फरवरी, 2024 तक का समय है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों की नियुक्ति तीन साल के लिए की जाएगी, जिसे दो साल तक बढ़ाया जा सकता है। 

आयु सीमा 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए। शर्त यह है कि उम्मीदवार का जन्म 02.01.1979 से पहले और 01.01.2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। पूर्व सैनिकों और पूर्व-सीएपीएफ कर्मियों के लिए आयु सीमा 54 साल कर दी गई है। 

शैक्षणिक योग्यताएं 

दिल्ली में होम गार्ड पदों के लिए निकली भर्ती।

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का 12th/ सीनियर सेकेंड्री उत्तीर्ण होना आवश्यक है। एक्स सर्विसमैन/ Ex.CAPF Personnel अभ्यर्थियों का 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा, उम्मीदवार भारत का सिटीजन हो और दिल्ली का निवासी होना चाहिए। निवास के लिए उम्मीदवार को दिल्ली का पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आदि का होना बहुत जरूरी है। 

ये भी पढ़ें:- DSSSB TGT Vacancy 2024: टीजीटी और अन्य पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई

शारीरिक मापदंड 

इन भर्तियों में आवेदन करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई कम से कम 165 सेमी होनी चाहिए। महिलाओं के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए। 

आवेदन करने की प्रक्रिया 

- इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dghgenrollment.in/ पर जाना होगा। 

- फिर होमपेज पर "दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024" के लिंक पर क्लिक करना होगा। 

- शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सहित सभी डिटेल्स भरें। 

- पूरा आवेदन पत्र जमा करें। 

- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। 

- अगर आप चाहे तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं।