दिल्ली में गौशालाओं का होगा सर्वे: सरकार बना रही बड़ी योजना, जानें CM रेखा गुप्ता का प्लान

Delhi Government: दिल्ली सरकार शहर में मौजूद सभी गौशालाओं को सर्वे कराने जा रही है। इससे सड़कों पर भटक रही आवारा गायों की परेशानी से निजात के लिए उपाय किए जा सकेंगे। साथ ही गोशालाओं के सही तरह से संचालन के लिए एक योजना भी शुरू की जाएगी। रविवार को बवाना में ग्रामीण गौशाला की एक सभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि उनके मंत्री और विधायक गाय को गौ माता मानते हैं।
ऐसे में शहर की सड़कों पर घूमती गायों को देखना उनके लिए दुख की बात है। बता दें कि दिल्ली में सड़कों पर अक्सर गाय और अन्य आवारा पशु घूमते नजर आते हैं, जो कि कई बार दुर्घटनाओं का शिकार भी हो जाते हैं। इससे सड़कों पर जाम की भी समस्या देखने को मिलती है।
क्या है दिल्ली सरकार की योजना?
सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि सरकार दिल्ली में सभी गौशालाओं का सर्वे कराएगी। इसके बाद इन गौशालाओं में गायों की उचित देखभाल के लिए वित्तीय सहायता देने की योजना बनाई जाएगी। सीएम ने कहा कि सड़कों पर घूम रही बेसहारा और बीमार गायों को सुरक्षा देखरेख करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। बता दें कि दिल्ली की बीजेपी सरकार ने अपने पहले बजट में ही गायों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए एक कानून बनाने का ऐलान किया था। इस कानून में अवैध पशुओं के व्यापार, गायों के शोषण और मालिकों की लापरवाही को रोकने के लिए कई सख्त नियम शामिल होंगे।
नई गोशालाएं बनाने की भी योजना
दिल्ली सरकार नई गौशालाओं बनाने की भी योजना बना रही है। इसके लिए बजट में प्रावधान रखा गया था, जिसमें गौशालाओं के निर्माण से लेकर उनका रखरखाव शामिल है। इससे पहले भी कई बार बीजेपी के नेताओं ने पशुओं की सुरक्षा के साथ ही आवारा गायों की वजह से होने वाली परेशानियों का मुद्दा उठाया है। इसको लेकर दिल्ली विधानसभा में मॉडल टाउन के विधायक अशोक गोयल ने कुछ आंकड़े बताए थे। इसमें उन्होंने दावा किया था कि 1 जनवरी से 19 फरवरी के बीच आवारा गायों से जुड़े 25,393 मामले सामने आए थे। इसके चलते कई बार सड़कों पर जाम और दुर्घटना की की समस्याएं भी होती हैं।
ये भी पढ़ें: प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही, महिला के पेट में छोड़ा आधा मीटर कपड़ा, डेढ़ साल पहले हुई थी सर्जरी
