गोकुलपुरी पेट्रोल पंप पर फायरिंग: पुलिस ने 3 शूटर को दबोचा, एक आरोपी अभी भी फरार

Delhi Firing: क्राइम ब्रांच ने गोकुलपुरी में पेट्रोल पंप पर फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को दो अलग अलग ऑपरेशन में धर दबोचा। इनके नाम अंकित उर्फ टेडी, रूकमेश और विनोद कसाना है। एक आरोपी रोहतक, दूसरा मेरठ और तीसरा नोएडा का रहने वाला है। एडिशनल सीपी संजय भाटिया के अनुसार 15 और 16 नवंबर की मध्यरात्रि गोकुलपुरी गांव में एक पेट्रोल पंप पर गोलीबारी की घटना हुई थी। इसमें पंप का सुपरवाइजर अंशुल राठी घायल हुआ था।
आरोपियों ने कैसे दिया था वारदात को अंजाम
बदमाशों ने हरीश चौधरी (पंप के मालिक) के केबिन पर निशाना बनाकर 16 से 18 राउंड फायरिंग की गई थी। वारदात को दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने अंजाम दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच की कई टीमें केस को सुलझाने में लगाई गई थी। एक टीम ने लगभग 100 सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और अपराध में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल का नंबर पहचाना गया। मोटरसाइकिल के मालिक ललित निवासी लोनी, गाजियाबाद से पूछताछ की गई, जिसने खुलासा किया कि उसके दोस्त रुकमेश निवासी किनोनी, मेरठ ने 15 नवंबर को शाम लगभग 7 बजे उसकी बाइक मांगी थी।
कुछ निजी काम का बहाना बनाकर रात करीब 11 बजे वह टूटी/कटी हुई नंबर प्लेट के साथ बाइक को वापस कर गया था। तकनीकी निगरानी में पता चला कि रूकमेश का जीजा विनोद कसाना और बहन भी घटना के बाद उसके साथ थे। इसके बाद पुलिस ने नोएडा सेक्टर 49 में विनोद कसाना के घर पर छापेमारी की गई, लेकिन रुकमेश का पता नहीं चला। जांच करने पर पता चला कि विनोद कसाना लगातार पुलिस को गुमराह कर आरोपी रुकमेश को भागने में मदद कर रहा था।
आगे की पूछताछ में विनोद कसाना ने खुलासा किया कि रुकमेश ने उसे गोकुलपुरी पेट्रोल पंप गोलीबारी की घटना में शामिल होने के बारे में बताया था और उसके बाद वे मेहंदीपुर बालाजी के लिए नोएडा से चले गए थे। जब वे हरियाणा के पलवल के पास थे तो उन्हें पुलिस तलाशी के संबंध में पूनम (ललित की बहन) का फोन आया। इसके बाद रुकमेश ने अपना फोन बंद कर दिया।
ऐसे में विनोद कसाना को पूरी जानकारी थी कि उसका रिश्तेदार रुकमेश फायरिंग की घटना में शामिल है और फरार है। इस तथ्य को जानने के बावजूद उन्होंने उसे शरण देने और गिरफ्तारी से भागने में भी मदद की थी। इसके लिये विनोद कसाना को गिरफ्तार किया गया। दूसरे ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच की टीम ने रात भर उत्तर प्रदेश के बागपत, जानसठ, मेरठ आदि इलाकों में छापे मारे और एक आरोपी अंकित उर्फ टेडी निवासी रोहतक, हरियाणा को पास के गंगा नगर, मेरठ से पकड़ा। उससे मिली जानकारी के आधार पर रुकमेश को पकड़ा गया।
ये भी पढ़ें:- Delhi Hit-and-Run Case: दिल्ली के उत्तम नगर में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, बुजुर्ग महिला की मौत, एक की हालत गंभीर
