Delhi Double Murder: आरोपी किशोर ने आकाश को मारने के लिए हिटमैन को दिए थे 1.5 लाख, बदमाश को न पकड़ता तो बच सकती थी ऋषभ की जान
- फायरिंग में मारे गए आकाश शर्मा और श्रषभ शर्मा।
- फायरिंग में मारे गए आकाश शर्मा और श्रषभ शर्मा।
Delhi Double Murder Case: दिल्ली के शाहदरा इलाके के फर्श बाजार में हुए डबल मर्डर को लेकर खुलासा हुआ है। खबरों को मानें, जिस नाबालिग मास्टमाइंड ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। उसने गोली चलाने के लिए करीब डेढ़ लाख रुपये में एक शूटर को हायर किया था। हालांकि, अभी इस मामले को दूसरा आरोपी पुलिस को गिरफ्त से बाहर है। पुलिस शूटर की तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल, दिवाली की शाम को बिहारी कालोनी की गली नंबर एक में दो हथियारबंद हमलावरों ने फायरिंग की थी। इसमें जिसमें आकाश शर्मा (40) और उनके भतीजे ऋषभ शर्मा (16) की मौत हो गई है। जबकि, आकाश शर्मा के बेटे कृष (13) गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना गुरुवार रात करीब 8 बजे की है। जब एक परिवार के लोग अपने घर के बाहर दिवाली मना रहा था।
ऋषभ शर्मा ने पकड़ लिया था हमलावर
खबरों की मानें, तो सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि हमलावरों ने अपनी स्कूटी रोकी। इसके बाद आकाश शर्मा के पैर छूने के लिए झुके और फिर आकाश शर्मा का उनके घर में पीछा करते हुए उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे उनकी मौत हो गई। वहीं जब ऋषभ शर्मा ने उनमें से एक हमलावर को पकड़ लिया तो आरोपियों ने उसे भी गोली मार दी। इससे ऋषभ शर्मा भी बुरी तरह से घायल हो गया और अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस डबल मर्डर केस में एक किशोर को गिरफ्तार किया है, जिसकी उम्र 18 साल से कुछ महीने कम है। फिलहाल, पुलिस दूसरे संदिग्ध की तलाश कर रही है जो कैमरे में कैद हो गया है और इस मर्डर केस का मुख्य शूटर है।
70 हजार रुपये के लिए चली गई दो लोगों की जान
पुलिस ने दावा किया कि इस डबल मर्डर केस का कारण 70,000 रुपये का लेने-देने है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि आकाश शर्मा ने एक प्रॉपर्टी डीलर और साहूकार के घर पर फायरिंग करने का काम किशोर को सौंपा था। दिवाली की रात उसी किशोर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर आनंद शर्मा को गोली मार दी क्योंकि उसने पैसे नहीं दिए थे। वह लगातार आकाश शर्मा से पैसों को डिमांड कर रहा था और आकाश ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया था। जिसके बाद किशोर ने आकाश शर्मा को मारने का प्लान बनाया।
आकाश शर्मा का दूर का रिश्तेदार था मास्टमांइड
खबरों की मानें, तो पुलिस जांच से पता चला है कि जिस किशोर को इस डबल मर्डर केस में अरेस्ट किया गया है। वो ही इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड है और आकाश शर्मा का दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। वह आकाश के लिए सट्टेबाज के रूप में काम करता था। आरोपी किशोर ने दावा किया है कि उसे करीब 70 हजार रुपये देने का वादा किया गया था। हालांकि, घटना के बाद आकाश शर्मा अपने वादे से मुकर गया। एक पुलिसकर्मी ने ये भी बताया कि कुछ दिन पहले आकाश शर्मा की आरोपी के पिता के साथ भी बहस हुई थी।
आकाश शर्मा को पहले ही सता रहा था हत्या होने का डर
खबरों की मानें, तो डबल मर्डर केस के आरोपी किशोर ने इस हत्या को अंजाम देने के लिए एक हिटमैन को 1.5 लाख रुपये की रकम देकर काम पर रखा था। वहीं आकाश शर्मा को अपनी जान का खतरा था। उनके एक रिश्तेदार ने कहा कि पिछले कुछ समय से आकाश शर्मा ने बाहर जाना बहुत कम कर दिया था, वो अपने घर में ही रहता था और बाहर के लोगों से बात भी नहीं करता था। वहीं पुलिस को कहना है कि आकाश का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसके खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज है।