दिल्ली हाट में लगी भीषण आग, 25 से 30 स्टॉल‌ पूरी तरह जले, कोई हताहत नहीं

Dilli Haat fire
X
'दिल्ली हाट' में बुधवार शाम को भीषण आग लग गई
'दिल्ली हाट' में बुधवार शाम को भीषण आग लग गई जिसमें 25 से 30 स्टॉल पूरी तरह जलकर राख हो गए। दुकानदारों का कहना है कि इस आग में उनकी जीवन भर की कमाई भस्म हो गई।

Delhi haat fire: दिल्ली के एक मशहूर आर्ट एंड क्राफ्ट मार्केट 'दिल्ली हाट' में बुधवार शाम को भीषण आग लग गई। आग रात को लगभग 8.55 बजे लगी। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन करीब 25 से 30 स्टॉल पूरी तरह जलकर राख हो गए। दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने घटना के कारणों की जांच की बात कही है।

दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने रात 9.51 बजे एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि दिल्ली हाट में लगी आग पर अब काबू पा लिया गया है।

उन्होंने कहा, 'आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मैं दिल्ली हाट जा रहा हूं।'

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद उन्होंने X पर लिखा, 'दिल्ली हाट में लगी आग में कई दुकानें जलकर राख हो गई हैं। प्रभु की कृपा से कोई हताहत नहीं हुआ। अभी मैं दिल्ली हाट में हूं और पीड़ितों से मिल रहा हूं।'

साउथ दिल्ली के आईएनए में स्थित मार्केट में लगी आग को लेकर दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग ने कहा कि अलार्म बजने के तुरंत बाद 14 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। सौभाग्य से, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, 'आग के कारण कई दुकानों का माल जल गया है। आग लगने के बाद लोग दिल्ली हाट से बाहर निकलने के लिए भागने लगे।'

एक दुकान मालिक ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि कम से कम 10 करोड़ रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है, जबकि दूसरे दुकानदार शौकत अहमद ने कहा कि उन्हें कम से कम 1.5 करोड़ का नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा, 'हमें नहीं पता कि आग कैसे लगी, लेकिन हम कुछ भी नहीं बचा पाए।'

आग से क्षतिग्रस्त हुई एक अन्य दुकान के मालिक ने न्यूज एजेंसी के हवाले से कहा, 'मैंने अपनी पूरी ज़िंदगी की बचत खो दी है। हमने कर्ज लेकर यह दुकान लगाई थी... हमने इतने सालों में जो कुछ भी कमाया था, वह सब खत्म हो गया।'

आगजनी के कारणों की होगी जांच
मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा है, 'CM रेखा गुप्ता ने भरोसा दिया है कि दिल्ली सरकार पूरी तरह पीड़ित कारीगरों के साथ है। आगजनी के कारणों की जांच की जाएगी।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story