Delhi Elections 2025: बीजेपी नेता कैलाश गहलोत का बड़ा दावा, दिल्ली में आएगी भाजपा सरकार, आम आदमी पार्टी होगी साफ

Delhi Assembly Elections 2025 Kailash Gehlot Big claim Says BJP will form the government
X
कैलाश गहलोत ने किया बड़ा दावा।
बीजेपी उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस बार भाजपा की सरकार आएगी। दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी से निराश है, क्योंकि आप ने जो वादे किए थे, वो पूरे नहीं किए है।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कैलाश गहलोत ने AAP पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी की सरकार दिल्ली में आ रही है और आम आदमी पार्टी सत्ता से बाहर जाने वाली है। ये बात अरविंद केजरीवाल भी जानते हैं।

ये भी पढ़ें- बीजेपी की उपलब्धियों वाली किताब जारी

दरअसल, कैलाश गहलोत बीजेपी के टिकट पर बिजवासन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि बहुत बढ़िया माहौल है और इस बार बीजेपी की सरकार दिल्ली में आ रही है, जनता बहुत निराश है, क्योंकि आम आदमी पार्टी की ओर से जो वादे किए गए थे, वो पूरे नहीं हुए है। कैलाश गहलोत ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल नकली चेहरा सामने रखकर वो एक कॉन्फिडेंस वाला चेहरा दिखा रहे हैं। इस बार उन्हें भी पता है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली से साफ हो रही है।

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: परिवार को मंजूर नहीं था प्यार, घर छोड़कर 5 साल पहले की लव-मैरिज; अब पति-पत्नी ने किया सुसाइड

मनोज तिवारी ने बोला आम आदमी पार्टी पर हमला

वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी AAP पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को संरक्षण देती है, अब इसका विरोध हो रहा है। ये पहले भी अपराध में संलिप्त थे। सैफ अली खान के मामले से देश बिल्कुल अवाक है। आम आदमी पार्टी जैसी पार्टियां जो रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को समर्थन देती है। अब उन पर बड़ा सवाल उठ रहा है। दिल्ली के लोग इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को हमेशा हमेशा के लिए दिल्ली से बाहर निकालेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story