Delhi AQI Today: दिवाली से पहले दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से बड़ी राहत, आज 274 पर पहुंचा AQI

Delhi Pollution
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
दिल्ली के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। राजधानी में आज सुबह AQI 300 से नीचे आकर 274 पहुंच गया है। हालांकि, अगले छह दिनों में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ सकता है।

Delhi AQI Today: दिल्ली में जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रदूषण में भी सुधार होता नजर आ रहा है। बुधवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता (AQI) में थोड़ा सुधार देखने को मिला है। मंगलवार सुबह 8.00 बजे एक्यूआई 261 पर पहुंच गया है और 'बहुत खराब' से 'खराब' श्रेणी में आ गया है।

दरअसल, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें, तो दिल्ली में सोमवार का दिन नवंबर महीने का छठा सबसे प्रदूषित दिन रहा। हालांकि, AQI रविवार को 356 से सुधरकर 304 हो गया। हालांकि, प्रदूषण विभाग का कहना है कि बुधवार तक दिल्ली में हवा 'बहुत खराब' रहेगी और पटाखों और पराली जलाने की वजह से दिवाली में प्रदूषण फिर 'गंभीर' स्थिति में पहुंच सकता है। वहीं एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम की मानें, तो गुरुवार से अगले छह दिनों तक हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' और 'गंभीर' के बीच रह सकती है। इसलिए, दिल्ली वालों को सावधान रहना होगा।

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम साफ रहेगा। हालांकि, सुबह पांच बजे से आठ बजे तक आसमान में धुंध की चादर देखने को मिली। अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। वहीं 15 नवंबर के बाद तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। जिसके बाद दिल्ली में सर्दी दस्तक दे सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story