Delhi Anand Parbat Murder: आनंद पर्वत इलाके के सेप्टिक टैंक में मिला व्यक्ति का शव, मोबाइल फोन से हुए कई खुलासे, मामले की जांच जुटी पुलिस

Delhi Anand Parbat Murder
X
दिल्ली आनंद पर्वत हत्याकांड
Delhi Anand Parbat Murder: दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक मकान के सेप्टिक टैंक में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है।

Delhi Anand Parbat Murder: देश की राजधानी दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक मकान के सेप्टिक टैंक में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में अवैध संबंध के चलते हत्या का शक जताया है। पुलिस को आनंद पर्वत इलाके से एक घर से दुर्गंध आने की सूचना मिली थी। इस मामले पर पुलिस ने जांच शुरू की तो घर के अंदर सेप्टिक टैंक में एक शव पड़ा हुआ मिला।

होली खेलने के बाद से घर नहीं लौटा शख्स

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक शख्स की पहचान इलाके में रहने वाले 30 वर्षीय माधव के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, जिस घर से शव बरामद हुआ है, उसका किरायेदार फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, माधव पिछले पांच महीने से उनके घर में किरायेदार के तौर पर रहता था। होली के दिन वह अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़कर गया था। वह होली खेलने के लिए पड़ोस में गया था, लेकिन वह तब से वापस नहीं लौटा।

माधव के फोन से खुले कई राज

पुलिस ने जब माधव के मोबाइल फोन की जांच की, तो एक लड़की की तस्वीर मिली। पुलिस जब लड़की के घर पहुंची तो पड़ोसी ने बताया कि उसके घर से काफी दुर्गंध आ रही है। पुलिस ने घर की तलाशी ली और सेप्टिक टैंक से माधव का शव बरामद हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की शादीशुदा है और माधव के साथ उसके अवैध संबंध होने का शक है। जिस वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story