सीएम आतिशी ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश: चिन्मय मिशन स्कूल में हुई थी छठी क्लास के बच्चे की मौत, तीन दिन में मांगी रिपोर्ट

CM Atishi orders magisterial inquiry on 12 year old boy Prince death in school
X
बच्चे की मौत के मामले में सीएम आतिशी ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश।
सीएम आतिशी ने वसंत विहार इलाके के चिन्मय मिशन स्कूल में छात्र की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है। जिसमें तीन दिन के भीतर प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।

दिल्ली की सीएम आतिशी ने वसंत विहार इलाके के स्कूल में छठी क्लास के बच्चे की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में तीन दिनों के भीतर प्रारंभिक रिपोर्ट मांगी है। इसकी जानकारी AAP ने ट्वीट कर दी है। इसके साथ ही ऑर्डर की कापी भी जारी की है।

दरअसल, वसंत विहार इलाके के चिन्मय मिशन स्कूल में मंगलवारकी सुबह 12 साल के प्रिंस की मौत हो गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की तो पता चला था कि बच्चे का स्कूल के अन्य बच्चों से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद वह नीचे गिर गया और गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं बच्चे के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जब तक वह अस्पताल पहुंचे तब तक उनके बच्चे की मौत हो चुकी थी। स्कूल प्रबंधन की ओर से उन्हें देरी से जानकारी दी गई। इसलिए जो भी इस मामले में दोषी है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

वहीं इस मामले में डीसीपी साउथ वेस्ट सुरेंद्र चौधरी का बयान भी सामने आया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि बच्चा चिन्मय मिशन स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ता था। पहले प्रिंस को होली एंजेल्स अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद उसे फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा था कि बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। हालांकि,अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 105 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही धारा और बढ़ाई जाएगी। उन्होंने ये भी कहा था कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि बच्चा किसी आपसी खींचतान के दौरान गिर गया था। इससे वह घायल हो गया था।

ये भी पढ़ें-खरगोन में बड़ा हादसा: इंदिरा सागर नहर में गिरी कार, 6 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी पुलिस

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story