MP के खरगोन में बड़ा हादसा: इंदिरा सागर नहर में गिरी कार, 6 लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी पुलिस  

Khargone Accident Update
X
खरगोन में भीषण एक्सीडेंट : नहर में गिरी कार, 6 लोग थे सवार, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमें।
Car Accident : मध्यप्रदेश के खरगोन में गुरुवार (5 दिसंबर को) देर शाम यात्रियों से भरी कार इंदिरा सागर नहर में गिर गई। पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।  

Khargone Car Accident : मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में भीषण एक्सीडेंट हो गया। गुरुवार देर शाम एक कार इंदिरा सागर परियोजना की नहर में गिर गई। हादसे के वक्त कार में 6 लोग सवार थे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।

दरअसल, कार (MP 10 CA 1696) में सवार होकर 6 लोग गुरुवार शाम कहीं जा रहे थे। लेकिन सनावद और भीकनगांव के बीच नवला गांव में उनकी कार नहर में गिर गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गुरुवार शाम 8 बजे कार को बाहर निकाल लिया, लेकिन उसमें सवार लोगों का पता नहीं चल पाया। गोताखोर कार सवारों की तलाश में जुटी है।

भोपाल में बस पलटी, दो की हालत गंभीर
भोपाल में भी गुरुवार को यात्री बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में बस सवार दर्जनभर यात्री घायल हो गए। दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story