विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी के सीएम फेस को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कसा तंज, बोले- बिना दूल्हे की बारात है...

Delhi assembly election 2025
X
अरविंद केजरीवाल ने कसा तंज।
सूत्रों का दावा है कि बीजेपी दिल्ली विधानसभा का चुनाव बिना सीएम फेस के लड़ेगी। वहीं इसी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर तंज कसा है।

Delhi BJP CM Face: दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा होना है। खबरों की मानें, तो बीजेपी दिल्ली विधानसभा का चुनाव बिना सीएम चेहरे के ही लड़ेगी। जिसको लेकर पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal on bjp CM face) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ये भी पढ़ें- जयपुर में टैंकर ब्लास्ट: CCTV फुटेज आया सामने

जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बिना दूल्हे की बारात है, भाजपा चेहरा क्यों नहीं दे रही है। किसके नाम पर दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। जनता जानना चाहती है। वहीं अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि BJP अध्यक्ष नड्डा ने संसद में हमारे पूर्वांचली भाइयों की रोहिंग्या, बांग्लादेशियों और घुसपैठियों से तुलना की है। इसलिए दिल्ली का पूरा पूर्वांचली समाज अब बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनावों में जवाब देगा। हालांकि, केजरीवाल के इस तंज पर बीजेपी का अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

अरविंद केजरीवाल है आम आदमी पार्टी के सीएम फेस

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं आप की ओर से अरविंद केजरीवाल सीएम फेस है। जबकि, कांग्रेस ने 21 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को टिकट दे दिया है। हालांकि, कांग्रेस ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया है। वहीं बीजेपी ने न तो अब तक उम्मीदवारों की घोषणा की है और न ही सीएम चेहरे का ऐलान किया है। ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं उम्मीदवारों की घोषणा होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि वह आगामी चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग सके।

ये भी पढ़ें-BJP First Candidates List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी इस तारीख को करेगी उम्मीदवारों की घोषणा, पहली लिस्ट में होंगे 25 नाम!

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story