Aligarh Muslim University bomb threat: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी, जांच जारी

Aligarh Muslim University receives bomb threat
X
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला है
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

Aligarh Muslim University bomb threat: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक (शहर) मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि परिसर और उसके आसपास के सभी संवेदनशील इलाकों में जांच जारी है। कुलपति समेत विश्वविद्यालय के सभी शीर्ष अधिकारियों को ईमेल मिला है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस और विश्वविद्यालय के अधिकारी मौलाना आजाद लाइब्रेरी समेत सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में कड़ी निगरानी रख रहे हैं।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने दी घटना की जानकारी
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एएमयू के प्रवक्ता असीम सिद्दीकी ने बताया कि ईमेल में "फिरौती की रकम" का भी जिक्र है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी है। मेल आईडी का पता लगाने के लिए साइबर अपराध प्रकोष्ठ को भी सक्रिय कर दिया है।

परिसर की सुरक्षा व्यवस्था टाइट की गई
यूनिवर्सिटी के परिसर के अंदर प्रमुख स्थानों पर डॉग स्क्वॉड को भी तैनात किया गया है। सर्किल ऑफिसर (सिविल लाइंस) अभय पांडे ने कहा कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह धमकी झूठी थी या शहर की शांति भंग करने के उद्देश्य से दी गई थी।

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने राजधानी के स्कूलों में बम की धमकी भेजने के आरोप में 12वीं कक्षा के एक छात्र को हिरासत में लिया है।

स्कूलों, विश्वविद्यालय को लगातार मिल रही बम से उड़ाने की धमकियां
गुरुवार को करीब एक दर्जन शैक्षणिक संस्थानों को बम की धमकी मिली, जो दिल्ली में इस तरह की घटनाओं की श्रृंखला में नवीनतम है। हाल के महीनों में, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कई संस्थानों और हवाई अड्डों को भी इसी तरह की बम की धमकी मिली थी, जो झूठी निकली।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story