इंडी गठबंधन को संभालने की जद्दोजहद: आदित्य ठाकरे ने केजरीवाल के जख्मों पर मरहम लगाया, राहुल गांधी के 'दुख' का किया जिक्र

Aditya Thackeray support to Kejriwal
X
आदित्य ठाकरे ने अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी के दर्द को साझा किया।
दिल्ली चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन के ज्यादातर सहयोगी दल कांग्रेस को आंख दिखा रहे थे, वहीं आम आदमी पार्टी की हार के बाद से तेवरों में बदलाव देखा जा रहा है। खास बात है कि बीजेपी इस स्थिति का आनंद ले रही है। पढ़िये ये रिपोर्ट...

India Alliance Unity: भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन कर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी अपनी हार के लिए कांग्रेस पर दोषारोपण कर रही है। खास बात है कि शिवसेना उद्धव गुट भी कांग्रेस से खासी नाराज दिख रही है। यही कारण है कि आज उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह से मिले, तो दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों लेकर भी बात होना लाजमी था। मुलाकात के बाद जब आदित्य ठाकरे मीडिया से मुखातिब हुए तो वे इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों को नसीहत देते नजर आए।

मीडिया से बातचीत में आदित्य ठाकरे ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पिछले दस सालों में जो भी काम किया है, वो जनता अच्छे से जानती है। उन्होंने कहा कि मैंने अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी से अलग-अलग बात की। दोनों ने माना कि आने वाले चुनाव इंडिया गठबंधन लड़े या अकेले, लेकिन रणनीति जरूरी है। जिस तरह से बीजेपी को चुनाव आयोग का आशीर्वाद मिल रहा है, उसके लिए हमें सोच समझकर आगे बढ़ना होगा। आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमारे देश में लोकतंत्र स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं रहा है। लेकिन, हम हमेशा देशहित के लिए लड़ते रहेंगे।

आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को देश द्रोही बताया

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को महादजी शिंदे राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित करने से जुड़े फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि जो महाराष्ट्र का द्रोही है, वो देश द्रोही भी है। एकनाथ शिंदे का जिक्र किए बिना किहा कि उन्होंने न केवल हमारी पार्टी को तोड़ा बल्कि हमारे परिवार को भी तोड़ने का प्रयास किया। ऐसा करने वाले इंसान का हम कभी भी सत्कार नहीं करेंगे।

बीजेपी ने केजरीवाल के जख्मों पर छिड़का नमक

आदित्य ठाकरे ने जहां अरविंद केजरीवाल को मरहम लगाया, वहीं भाजपा ने भी नमक छिड़कने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आप दा की झूठ, फरेब और अबंडर की सोच को हराया है। उन्होंने कहा कि पंजाब भी उसी राह पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि पंजाब में भी आपदा से मुक्ति मिल जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story