Illegal Bangladeshi: दिल्ली में पकड़े गए 3 अवैध बांग्लादेशी नागरिक, ट्रांसजेंडर बनकर सिग्नल पर मांगते थे भीख

Police detained 121 illegal Bangladeshis
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Illegal Bangladeshi: दिल्ली में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो ट्रांसजेंडर बनकर रह रहे थे।

Illegal Bangladeshi In Delhi: दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए नकली वे सभी ट्रांसजेंडर बनकर घूम रहे थे। पुलिस ने उन्हें आजादपुर नई सब्जी मंडी के पास से पकड़ा है। इनकी पहचान मोहम्मद मकसुदा (40), अब्दुल हकीम (33) और फईम पायल (21) के रूप में किया गया है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

बता दें कि बहुत से बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से दिल्ली के अंदर रह रहे हैं। उन्हें पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके तहत अवैध बांग्लादेशियों की पहचान करके उन्हें डिपोर्ट किया जा रहा है।

सिग्नल पर भीख मांगते थे अवैध बांग्लादेशी

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने 8 मई को एक अभियान शुरू किया। पुलिस से बचने के लिए तीनों बांग्लादेशी नागरिक ट्रांसजेंडर बनकर रहे रहे थे। पुलिस ने इसी हालत में उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि ये तीनों भीड़ भाड़ में छिपने और पकड़े जाने से बचने के लिए ट्रैफिक सिग्नल पर भीख मांगते थे। इसके पास से 4 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इन तीनों में से एक बांग्लादेशी प्रतिबंधित ऐप का इस्तेमाल करता था। इसके जरिए वह अपने परिवार से बातचीत करता था।

एजेंटों की मदद से भारत में घुसे

पुलिस ने तीनों बांग्लादेशियों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वे सभी एजेंटों की मदद से भारत के बॉर्डर के अंदर घुसे थे। इसके बाद वहां से वे ट्रेन के जरिए दिल्ली में पहुंचे थे। बता दें कि इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें अवैध बांग्लादेशी नागरिक पुलिस से बचने के लिए ट्रांसजेंडर बनकर घूम रहे थे। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: Delhi Power Outage: दिल्ली के इन इलाकों में 12 मई तक गुल रहेगी बिजली, सामने आई ये वजह

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story