ITO सायरन की आवाज से गूंजा: प्रवेश वर्मा बोले- ऊंची इमारतों में लगाए जाएंगे 40-50 सायरन, रेंज भी बताई

parvesh verma
X
पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा और हेडक्वार्टर पर लगे सायरन की तस्वीर। 
दिल्ली के आईटीओ स्थित पीडब्ल्यूडी हेडऑफिस में लगा सायरन अचानक बजने लगा। बाद में पता चला कि इस सायरन की टेस्टिंग की जा रही थी। मौके पर मंत्री प्रवेश वर्मा भी मौजूद थे।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। राजधानी में जहां मॉक ड्रिल का आयोजन कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया गया, वहीं 40 से 50 सायरन लगाने की तैयारी चल रही है ताकि हवाई हमले की जानकारी लोगों को दी जा सके। इसी कड़ी में आज आईटीओ स्थित पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में लगे सायरन की टेस्टिंग की गई।

इस दौरान मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली में सायरन लगाने का काम आज से शुरू हो चुका है। दिल्ली की सभी ऊंची इमारतों में सायरन लगाए जाएंगे। इसकी रेंज 8 किलोमीटर है। आज रात से ही सभी ऊंची इमारतों पर 40-50 सायरन लगाए जाएंगे। इनका इस्तेमाल आपातकालीन स्थिति में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम एक ही कमांड सेंटर से सभी सायरन को चला सकते हैं।

लोगों को पहले से सचेत किया

एक अधिकारी ने बताया कि आईटीओ पर सायरन की टेस्टिंग से पहले लोगों को बताया गया कि अगर सायरन बजता है तो घबराने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा, लोगों को भी जागरूक किया गया कि अगर आपातकालीन स्थिति का सायरन बजता है, तो उन्हें किन सावधानियों का इस्तेमाल करना है। दरियागंज पुलिस स्टेशन के प्रभारी ने बताया कि आज दोपहर तीन बजे पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में सायरन का निरीक्षण किया गया। यह अभ्यास सफल रहा। उन्होंने बताया कि ये सायरन हवाई हमला होने पर चेतावनी का संकेत देता है। लोगों को बताया गया है कि आज महज परीक्षण किया, भविष्य में यह चेतावनी संकेतक के रूप में काम करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story