Delhi Live News Today 16 July 2025: दिल्ली-एनसीआर की लेटेस्ट ब्रेकिंग ख़बरें 'एक नजर' में पढ़ें

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें।
Delhi Live News Today 16 July 2025: दिल्ली में राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाओं, ट्रेन, मेट्रो आदि से जुड़ी खबरें आपको एक क्लिक में यहां मिल जाएंगी। इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे शहरों की लेटेस्ट खबरें देख सकते हैं। यहां आपको हेल्थ, क्राइम, अस्पताल, सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं, पर्यटन स्थल आदि से जुड़े टॉपिक के बारे में भी आप संक्षेप में पढ़ सकते हैं। 'खबर एक नजर' का ये सिलसिला शुरू करने के लिए नीचे की तरफ से स्क्रॉल करें।
Live Updates
- 16 July 2025 2:41 PM
दिल्ली का कूड़ा नोएडा में किया डंप, 7 डंपर जब्त, FIR दर्ज
दिल्ली के कूड़े को अवैध तरीके से ट्रक में भरकर नोएडा में फेंका जा रहा था। मौके से अथॉरिटी के अधिकारियों ने 7 डंपर जब्त किए हैं। इस मामले में नोएडा के फेज-2 थाना में केस भी दर्ज कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर
- 16 July 2025 1:04 PM
दिल्ली पुलिस ने पकड़े 7 अवैध बांग्लादेशी
दिल्ली पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई के तहत 7 अवैध बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया है। इनमें 2 महिलाएं और एक नाबालिग शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर
- 16 July 2025 12:31 PM
अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश
नोएडा पुलिस ने एक ऐसे पर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है, जो अमेरिकी नागरिकों से ठगी करता था। इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 लैपटॉप और 16 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
- 16 July 2025 11:31 AM
जस्टिस वर्मा के घर में आग लगने की घटना से चर्चा में आए फायर निदेशक का ट्रांसफर
दिल्ली फायर सर्विस डिपार्टमेंट के निदेशक अतुल गर्ग का रिटायरमेंट से 3 महीने पहले ही ट्रांसफर कर दिया गया है। आमतौर पर रिटायरमेंट में कम समय बचने पर किसी कर्मचारी-अधिकारी का ट्रांसफर नहीं किया जाता। गर्ग उस समय चर्चा में आए थे, जब दिल्ली में एक जज के घर के स्टोर रूम में आग लगने और वहां जले हुए नोट मिलने की बात सामने आई थी। सूत्रों के अनुसार उनके ट्रांसफर का फैसला जस्टिस वर्मा प्रकरण और राव कोचिंग सेंटर में आग की घटना की वजह से लिया गया है।
- 16 July 2025 11:23 AM
नई दिल्ली एम्स के कार्डियक सेंटर में लगेंगे 4454 सीसीटीवी
नई दिल्ली एम्स हमेशा मरीजों से भरा रहता है। ऐसे में वहां सुरक्षा संबंधी सवाल उठते रहते हैं। अब संस्थान के कार्डियक सेंटर में सुरक्षा बढ़ाने के उपाय किए जा रहे हैं। यहां 4454 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। इससे कार्डियक सेंटर की निगरानी ज्यादा बेहतर तरीके से और 24 घंटे की जा सकेगी।
- 16 July 2025 10:56 AM
दिल्ली में एक सप्ताह तक कई रोड रहेंगे बंद
दिल्ली-एनसीआर में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कई रास्तों को बंद किया गया है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी न हो। जानिए कौन-कौन से रोड हैं बंद
- 16 July 2025 9:36 AM
दिल्ली में 2 साल बाद दर्ज हुई सबसे साफ हवा
दिल्ली में 2 साल बाद सबसे साफ हवा दर्ज की गई है। इससे साल साल 2023 में सबसे साफ हवा दर्ज हुई थी। देखें आज का मौसम अपडेट...
- 16 July 2025 9:28 AM
दिल्ली के ओल्ड गोविंदपुरा में बिल्डिंग में लगी आग
दिल्ली के ओल्ड गोविंदपुरा इलाके में एक इमारत में भीषण आग लग गई। इसमें 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 4 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...
- 16 July 2025 9:28 AM
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन स्कूल में बम की धमकी
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर...
