Delhi Weather: दिल्ली में 2 साल बाद सबसे साफ हवा दर्ज, जानें आज के मौसम का हाल

दिल्ली मौसम अपडेट।
Delhi Weather Update: दिल्ली में इस समय मानसून की बारिश का दौर चल रहा है। बीते कुछ दिनों में राजधानी दिल्ली में जमकर बारिश हुई है। इससे गर्मी और उमस से राहत मिली और साथ में प्रदूषण को भी कम करने में अहम भूमिका निभाई। मंगलवार यानी 15 जुलाई को दिल्ली में 2 साल बाद सबसे साफ हवा दर्ज हुई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, 15 जुलाई को शाम 4 बजे पिछले 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI का लेवल 51 दर्ज किया गया, जो कि संतोषजनक की कैटेगरी में आता है। बता दें कि इससे पहले साल 10 सितम्बर, 2023 को दिल्ली में AQI 45 दर्ज हुआ था। इसके बाद से 15 जुलाई 2025 को सबसे साफ हवा दर्ज की गई।
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कभी आसमान में काले बादल बरसने के लिए तैयार होते है, तो कभी दिन के समय में तेज धूप खिल जाती है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश होने संभावना है। हालांकि इसके लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
वहीं, अगले दिन यानी 16 जुलाई को तापमान में गिरावट होने की संभावना है। इस पूरे हफ्ते तापमान में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। बता दें कि बीते सोमवार को दिल्ली में कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई। लेकिन मंगलवार को ज्यादा बारिश देखने को नहीं मिली। मंगलवार को सिर्फ मुंगेशपुर और मयूर विहार जैसे स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई।
इस महीने कितनी बारिश हुई?
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के अंदर जुलाई महीने में अभी तक कुल 98.4 mm बारिश हुई है। जबकि जुलाई के महीने में औसतन बारिश 209.7 mm है। इसका मतलब है कि अभी इस महीने में और भी ज्यादा बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इससे दिल्ली की हवा में ज्यादा सुधार देखने को मिल सकता है।
