Illegal Bangladeshi: दिल्ली पुलिस ने पकड़े 7 अवैध बांग्लादेशी, डिपोर्ट करने का प्रोसेस शुरू

दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया।
Delhi Illegal Bangladeshi: राजधानी दिल्ली में लगातार अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली पुलिस की टीमों ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में 7 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। इनमें दो महिलाएं और एक नाबालिग भी शामिल है। पहले मामले द्वारका जिले के बिंदापुर पुलिस स्टेशन की टीम ने इलाके में रह रहे 2 अवैध नागरिकों को हिरासत किया है। उनकी पहचान शहादत और मोहम्मद अनवर के रूप में हुई है।
द्वारका पुलिस की ओर से बिना दस्तावेज वाले विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए वेरिफिकेशन ड्राइव चलाया जा रहा है। अब इन अवैध नागरिकों को बांग्लादेश वापस भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
पालम में पकड़े 5 अवैध बांग्लादेशी
वहीं, दूसरे मामले में साउथ-वेस्ट जिले की पुलिस ने 5 अवैध बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है। इनमें 5 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि ये अवैध नागरिक साल 2027 से भारत के अंदर रह रहे थे। इन अवैध प्रवासियों को ऑपरेशन सेल ने पालम गांव से हिरासत में लिया है। इन अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान आकाश (26), चामिली खातून (26), मो. नाहिम (27), हलीमा बेगम (40) और मो. उस्मान (13) के रूप में की गई है। जांच करने पर पता चला कि उनके पास किसी भी तरह का भारतीय दस्तावेज नहीं था, बल्कि बांग्लादेश से जुड़े आईडी और डॉक्यूमेंट पाए गए।
South West District Police detained five illegal Bangladeshi migrants, including three males and two females, residing in India since 2017. Acting on a tip-off, the Operations Cell apprehended them in Palam Village. Bangladeshi identity documents were recovered, and the… pic.twitter.com/gBiKnQgdMN
— IANS (@ians_india) July 16, 2025
डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू
पुलिस के मुताबिक, पालम गांव से पकड़े गए अवैध बांग्लादेशी नागरिक कुछ समय पहले तक हरियाणा के रेवाड़ी में ईंट-भट्टों पर काम करते थे। वहां पर काम से निकाले जाने पर वे सभी दिल्ली में आ गए और मजदूरी की तलाश कर रहे थे। उनकी पहचान करने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। अब उन्हें FRRO की मदद से डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
