Delhi Live News Today 8 July 2025: दिल्ली-एनसीआर की लेटेस्ट ब्रेकिंग ख़बरें 'एक नजर' में पढ़ें

दिल्ली-एनसीआर की आज की ताजा खबरें।
Live Delhi News Today 8 July 2025: दिल्ली में राजनीति, क्राइम, सरकारी योजनाओं, ट्रेन, मेट्रो आदि से जुड़ी खबरें आपको एक क्लिक में यहां मिल जाएंगी। इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे शहरों की लेटेस्ट खबरें देख सकते हैं। यहां आपको हेल्थ, क्राइम, अस्पताल, सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं, पर्यटन स्थल आदि से जुड़े टॉपिक के बारे में भी आप संक्षेप में पढ़ सकते हैं। 'खबर एक नजर' का ये सिलसिला शुरू करने के लिए नीचे की तरफ से स्क्रॉल करें।
Live Updates
- 8 July 2025 7:28 PM
दिल्ली-गुरुग्राम के बीच बनेगी टनल
दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है। इसको देखते हुए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है। अब केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली से गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए टनल बनाने की योजना बनाई है। इसके जरिए 30 किलोमीटर का सफर मात्र 15 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।
- 8 July 2025 7:26 PM
दिल्ली में कांवड़ यात्रा के दौरान मीट की दुकानें बंद
दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली में कांवड़ यात्रा के दौरान मीट की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं जंगपुरा से बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मांग की है कि कांवड़ यात्रा के दौरान रूट पर पड़ने वाली मीट की दुकानों के साथ ही शराब की दुकानें भी बंद की जाएं।
- 8 July 2025 7:24 PM
कांवड़ियों को लेकर गाजियाबाद में सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम
इस बार की कांवड़ यात्रा के तहत गाजियाबाद में कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहने वाली है। गाजियाबाद कमिश्नरेट ने पहली बार बीट प्रणाली को कांवड़ यात्रा में लागू करने का फैसला लिया है। इसके तहत पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि कांवड़ा यात्रा के 80 किलोमीटर लंबे रूट को 123 बीट में बांटा जाए।
- 8 July 2025 5:45 PM
दिल्ली-नोएडा के लिए कांवड़ यात्रा के 15 दिन कुछ ऐसा रहेगा रूट
दिल्ली-नोएडा रूट पर सफर करने वाले लोगों को 15 दिन दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। कांवड़ यात्रा के कारण चिल्ला बॉर्डर से ओखला पक्षी विहार तक का रास्ता वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद किया जाएगा। विस्तार से जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
- 8 July 2025 4:27 PM
मजनू का टीला में डबल मर्डर
मजनू का टीला में डबल मर्डर, युवती और 6 वर्षीय मासूम को उतारा मौत के घाट। पढ़ें पूरी खबर
- 8 July 2025 4:26 PM
नाइट क्लब में भाई-बहन को बाउंसरों ने पीटा, ये थी वजह
दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित शंग्रीला होटल के प्रीवियस क्लब में दो भाई-बहन के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी है। पढ़ें पूरी खबर
- 8 July 2025 2:32 PM
'श्रीराम पुरम' नाम के लिए नजफगढ़ से मुस्तफाबाद तक लगी होड़?
दिल्ली में नजफगढ़, मुस्तफाबाद और बाबरपुर के बाद शकूरबस्ती का नाम बदलने की मांग तेज हो गई है। विधायक करनैल सिंह इस जगह का नाम बदलकर श्रीराम पुरम रखना चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर
- 8 July 2025 1:57 PM
पिता से मिलने आए शख्स को समझा चोर, गार्ड्स ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
फरीदाबाद के सेक्टर 10 में एक युवक अपने पिता से मिलने के लिए राजस्थान सेवा सदन नामक कम्युनिटी हॉल में गया था। यहां दो गार्ड्स ने उसे चोर समझा और पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। पढ़ें क्या है पूरा मामला
- 8 July 2025 12:59 PM
नंद नगरी फ्लाईओवर की ओपनिंग डेट तय
मंत्री प्रवेश वर्मा ने नंद नगरी फ्लाईओवर की ओपनिंग डेट का किया खुलासा, बोले- पीएम मोदी...! पढ़ें पूरी खबर
- 8 July 2025 12:30 PM
बच्चों के साथ क्रूरता के मामले को अनदेखा नहीं कर सकते: हाईकोर्ट
पड़ोसियों द्वारा नाबालिग बच्चे को प्रताड़ित करने के एक मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोपियों को राहत देने से इंकार कर दिया। साथ ही आरोपियों की ओर से गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की याचिका खारिज कर दी। बता दें कि नाबालिग की मां ने जून 2023 में पड़ोसियों पर बच्चे को पीटने और उसे करंट देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। आरोप था कि बच्चे के साथ पड़ोसी अमित और उसकी पत्नी ने शारीरिक दुर्व्यवहार किया है। हालांकि बाद में आरोपियों ने पीड़ित पक्ष से समझौता कर लिया और इसी के आधार पर क्रूरता के आरोप में हुई एफआईआर को रद्द करने के लिए याचिका लगाई थी।
कोर्ट ने इस पर कहा कि इस मामले में एफआईआर रद्द करने से गलत और खतरनाक मिसाल कायम हो सकती है। बच्चे को पहुंचे मानसिक आघात को अनदेखा नहीं किया जा सकता। बेंच ने यह भी कहा कि भले ही दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया था, लेकिन शिकायतकर्ता ने कोर्ट के सामने आने पर आरोपियों से समझौता करने से इनकार कर दिया था।
