Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा को देखते हुए इन रास्तों को किया जाएगा बंद, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

कांवर यात्रा 2025 को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी।
Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा को देखते हुए दिल्ली-नोएडा रूट को जोड़ने वाले चिल्ला बॉर्डर से ओखला पक्षी विहार तक के रास्ते पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद की जाएगी। चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैफिक रोक-रोककर कांवड़ियों को सड़क पार कराई जाएगी। इसके अलावा कांलिंदी कुंज वाले रास्ते पर दिल्ली से आने वाली एक लेन वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी। इस लेन में केवल कांवड़िए ही जा सकेंगे। सावन की शुरुआत 11 जुलाई को हो रही है और तभी से इन रास्तों को बंद किया जाएगा। 11 जुलाई से 25 जुलाई के बीच वाहनों की आवाजाही बंद रखी जाएगी।
15 जुलाई से नोएडा में कांवड़ियों की आवाजाही होगी शुरू
बता दें कि 11 जुलाई 2025 से सावन शुरू हो रहा है। 15 जुलाई के आसपास नोएडा में कांवड़ियों का आना शुरू हो जाएगा। इस पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कांवड़ियों की संख्या बढ़ते ही डायवर्जन की योजना शुरू की जाएगी।
प्रतिबंधित किए जाएंगे ये रास्ते
डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव के अनुसार, कांवड़िए नोएडा होकर, दिल्ली, यूपी के मथुरा, आगरा होते हुए हरियाणा के बल्लभगढ़, फरीदाबाद और पलवल की तरफ जाते हैं। वहीं कांवड़िए चिल्ला बॉर्डर के जरिए नोएडा में प्रवेश करते हैं। इसके बाद ओखला पक्षी विहार के रास्ते कालिंदी कुंज से अलग-अलग जगहों पर चले जाते हैं। कांवड़ियों के आवागमन को देखते हुए वाहनों के लिए इस रास्ते को प्रतिबंधित किया जाएगा।
किए जाएंगे ये रूट डायवर्ट
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि चिल्ला बॉर्डर, कालिंदी कुंज, डीएनडी, परी चौक, बुलंदशहर, अलीगढ़ आदि की तरफ से आने वाले मालवाहक वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की तरफ से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे होते हुए जाते हैं। हालांकि 11 जुलाई से वाहनों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की तरफ से ईस्टर्न पेरिफेरल होकर भेजा जाएगा।
