स्कूल में छात्राओं की बीयर पार्टी : 12वीं कक्षा की छात्राओं ने सहेली के बर्थडे पर क्लास रूम में पी बीयर, जांच शुरू

Village Bhatchaura, government hr sec school, 12th class girl students, Beer Party,
X
स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्राओं ने की बीयर पार्टी
छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों से आए दिन शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली तस्वीरें आ रही हैं। एक गांव के स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्राएं बीयर पार्टी करती दिखाई दे रही हैं। 

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से शिक्षा के मंदिर को शर्मशार करने वाली तस्वीर सामने आई है। छात्राएं स्कूल के क्लासरूम में बीयर पीती और बिड़ी के सुट्टे मारती हुई पार्टी करती दिख रही हैं। इस वाकए की फोटो और विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

वायरल वीडियो मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम भटचौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। बीते 29 अगस्त को 12वीं क्लास की एक छात्रा का बर्थडे था। इसी दौरान छात्राओं ने बियर के साथ बर्थडे पार्टी मनाई। वीडियो वायरल होने के बाद अब स्कूल के शिक्षकों पर सवाल उठ रहे हैं, कि आखिर स्कूल में बीयर की बॉटल कैसे पहुँची और इसकी भनक शिक्षकों को कैसे नहीं लगी..?

जांच करने पहुंचे बीईओ

फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद प्रभारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मस्तुरी शिवराम टंडन जांच करने भटचौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे और दोषियों पर उचित कार्यवाही करने की बात कही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story