वीर बाल दिवस : सीएम साय बोले- यह दिन राष्ट्र निर्माण के प्रति जिम्मेदारी को समझने का अवसर है

Veer Bal Diwas, CM Vishnudev Sai, Raipur news, 26 December, chhattisgarh news 
X
वीर बाल दिवस पर सीएम साय प्रदेश वासियों को संदेश देते हुए
पूरा देश आज वीर बाल दिवस मना रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में कहा कि, आज का दिन राष्ट्र निर्माण के प्रति जिम्मेदारी को समझने का अवसर देता है। 

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वीर बाल दिवस के अवसर पर अपने संदेश में बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान को याद करते हुए कहा कि, 26 दिसम्बर को हम सभी वीर बाल दिवस मना रहे हैं, जो हमारे लिए गर्व और प्रेरणा का दिन है। इस दिन सिख पंथ के दसवें गुरु श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के साहिबजादे, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। मैं उनकी शहादत को शत-शत नमन करता हूँ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने घोषणा की थी कि, गुरू गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत की स्मृति में 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। यह आयोजन हमें उनके साहस और वीरता को याद करने और राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने का अवसर देता है। गुरू गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों ने कभी अन्याय के सामने सिर नहीं झुकाया और अपनी संस्कृति, धर्म और देश के रक्षा के लिए जीवन त्याग दिया। छोटी सी उम्र में साहिबजादों ने देश के लिए शहादत की जो प्रेरणा सबके समक्ष रखी वे आदर्श हमेशा प्रकाश स्तंभ की तरह हमें राह दिखाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story