सीएम साय का रोड शो : राजधानी में भाजपा झोंकेगी ताकत, सभी बड़े नेता रहेंगे मौजूद

Urban body elections, Road Show, CM Vishnu deo Sai, BJP, Raipur
X
CM Vishnu deo Sai
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय रायपुर के चारों विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।  इस दौरान उनके रोड शो में कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा जोर- शोर से प्रचार में जुट गई है। इसी बीच सीएम विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर के चारों विधानसभा में शनिवार को रोड शो करेंगे। इस दौरान सीएम साय भाजपा के मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। शनिवार दोपहर 3 बजे भनपुरी से शुरू रोड शो होगा। इस दौरान भाजपा के कई दिग्गज भी शामिल होंगे।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रचार- प्रसार को लेकर कहा कि, नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार में कई निकायों में जा रहा हूं। कार्यकर्ताओं और जनता का उत्साह यह बताता है की बीजेपी के काम से जनता संतुष्ट है। वहीं उन्होंने भूपेश बघेल के धान की क़ीमत वाले बयान पर कहा कि, नागरिक निकाय का चुनाव है। पांच साल में बड़े शहरों के लिए क्या किया वो तो बताए। आगे कहा कि, जिस रायपुर में बघेल रहते हैं उनके लिए क्या किया ये बताए।

धान खरीदी की अच्छी व्यवस्था और समर्थन मूल्य देने का काम बीजेपी ने किया है। कांग्रेस ने 25 सौ धान का देने की बात कहीं थी लेकिन यह जुमला निकला। उन्होंने चार किस्त में पैसा दिया और आख़िरी किस्त में पैसे में कटौती की है। कांग्रेस को कोयला और शराब घोटाले श्रेय लेना चाहिए। कांग्रेस पहले भी लड़ते थे और अब भी लड़ रहे हैं। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए विकास के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान दे रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story