निकाय चुनाव के नतीजे : सबसे कांटे की टक्कर दिखी खरोरा नगर पंचायत में, 10 वोट से हुआ हार-जीत का फैसला

Sunita Anil Soni (BJP) with her supporters after the victory
X
जीत के बाद सुनीता अनिल सोनी (बीजेपी) अपने समर्थकों के साथ
खरोरा नगर पंचायत से भारतीय जनता पार्टी की सुनीता अनिल सोनी 10 वोटों से जीत गई।

सूरज सोनी -खरोरा। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय के चुनाव परिणाम आ गए हैं। खरोरा नगर पंचायत में भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हुई, जिसमें भाजपा को दस वोटों से जीत मिली है। दरअसल यहां पर कांग्रेस की मोना बबलू भाटिया को 2 हजार 2 वोट मिले हैं और बीजेपी की सुनीता अनिल सोनी को 2 हजार 12 वोट मिले हैं। सुनीता सोनी ने मात्र 10 वोट से जीत हासिल की है।

जहां भारतीय जनता पार्टी के आठ पार्षद जीते वहीं कांग्रेस को एक पार्षद की जीत से ही संतुष्टि करनी पड़ी। वहीं बीजेपी ने निर्दलीय पार्षद को भी अपना ही कैंडिडेट माना है। बता दें कि, गणना के बाद कांग्रेस की गलत केलकुलेशन से जीत का हल्ला हुआ था लेकिन दोबारा गिनती की गई तो परिणाम बीजेपी के पक्ष में सामने आए।

जांजगीर चाम्पा के 6 नगरीय निकायों पर भाजपा का कब्ज़ा

जांजगीर चाम्पा जिले के 6 नगरीय निकायों पर भाजपा ने कब्ज़ा कर लिया है। जबकि कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिली है। वहीं दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत हासिल की है। बसपा ने भी 1 सीट पर की जीत दर्ज की है। जिले के 11 नगरीय निकायों में से 6 पर भाजपा प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज की है। कांग्रेस को दो सीट, दो सीट निर्दलीय और एक सीट बसपा को मिली है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story