संदिग्ध मौत पर हंगामा : परिजनों ने किया थाने का घेराव, पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप 

Relatives reached the police station
X
थाने पहुंचे परिजन
बिलासपुर जिले में संदिग्ध हालत में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। परिजनों और दोस्तों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है।

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में संदिग्ध हालत में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। परिजनों और दोस्तों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है। शव पर कई जगह चोट के निशान हैं। पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।

युवक के दोस्त विष्णु साहू ने बताया कि, वह अपने दोस्त रोशन और अजरंग साहू के साथ घूमने गया था। तीनों रात 10 बजे तक साथ थे। इसके बाद दोनों रोशन को घर पर छोड़कर चले गए। सुबह पुलिस के ड्राइवर ने बताया कि, रोशन की मौत हो गई है। जब सुबह 9 बजे उसके घर पर पहुंचे तो वहां पर उसकी लाश मिली। शरीर में जगह-जगह चोट के निशान भी मिले।

पुलिस सुना रही फिल्मी कहानी

इस पूरे मामले में पुलिस ने फिल्मी कहानी बनाई। पुलिस का कहना है कि, 7 जून की रात करीब डेढ़ बजे नेशनल हाईवे लोखंडी ओवर ब्रिज के पास दो मोटरसाइकिल में सवार चार लोग एक स्वराज माजदा के ड्राइवर और हेल्पर को डराकर लूट की कोशिश कर रहे थे।

जिस गाड़ी में लूटपाट की बात कही, वह तीन दिनों से खराब पड़ी

तभी कोनी पुलिस की टीम पेट्रोलिंग पर निकली हुई थी। उन्होंने अंधेरे में एक युवक को पकड़ लिया। वहीं उसका दोस्त खेत की तरफ भाग गया। सुबह पता चला कि, उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने दावा किया है कि, एक आरोपी हिरासत में है जबकि एक शराब के नशे में भाग गया। पता चला है कि, पुलिस जिस गाड़ी में लूटपाट की बात कह रही है वह गाड़ी तीन दिन से खराब पड़ी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story