छत्तीसगढ़ को केंद्र से बड़ी सौगात : राजीव लोचन कॉरिडोर को मंजूरी, पांच प्रमुख शक्तिपीठों को जोड़ने की परियोजना भी मंजूर 

Rajiv Lochan Temple
X
राजीव लोचन मंदिर
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को पर्यटन की दिशा में कई बड़े तोहफे दिए हैं। कई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।

रायपुर। केंद्र सरकार ने पर्यटन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ का प्रयागराज कहलाने वाले राजिम में राजीव लोचन कॉरिडोर बनाने दी स्वीकृति दे दी है।

वहीं केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में कन्वेंशन सेंटर बनाने की भी मंजूरी दी है। वहीं पांच प्रमुख शक्तिपीठों को जोड़ने की मंजूरी भी दे दी गई है। सिरपुर स्थित बागेश्वरी मंदिर के जीर्णोद्धार को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। केंद्र सरकार ने विभिन्न कार्यों के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी मांगी है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पर्यटन मंत्री रहते इस दिशा में पहल की थी।

1
2
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story