दिल्ली लौटे केंद्रीय गृहमंत्री शाह : डिप्टी सीएम शर्मा बोले- नक्सल और नशे के खिलाफ हुई बैठक, दोनों को करेंगे नेस्तनाबूत 

Home Minister Vijay Sharma
X
गृहमंत्री विजय शर्मा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, नक्सल और नशे के खिलाफ बैठक हुई। हमारा नशे के खिलाफ अभियान आज से ही शुरू हो गया है।

रायपुर। देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे से वापिस लौट चुके हैं। उनके दौरे को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, नक्सल और नशे के खिलाफ बैठक हुई। हमारा नशे के खिलाफ अभियान आज से ही शुरू हो गया है। इसलिए नशे का जहां ठिकाना है, उसे नेस्तनाबूत किया जाएगा।

नक्सल और नशा दोनों विषय एक दूसरे से कम नहीं है और दोनों पर बहुत मेहनत करके काम करने की जरूरत है। केंद्रीय गृहमंत्री ने इसके लिए अमित शाह ने प्रेरणा दी है। दोनों ही मोर्चो पर छत्तीसगढ़ जीत कर आएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद की कार्रवाई पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा की पीठ थपथपाई है। इस पर गृहमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि, उन्होंने सारे आर्म्ड फोर्सज की तारीफ है और भले ही पीठ मेरी थी लेकिन भावनाएं उन सबके लिए थी।

कश्यप बोले- छत्तीसगढ़ को मिलेगा पूरा लाभ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, उनके दौरे का सीधा-सीधा लाभ छत्तीसगढ़ को प्राप्त होगा। हमने बनाया है हम ही सवारेंगे के उदेश्य से काम हो रहा है। प्रदेश से नक्सलियों का सफाया होगा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जो कहते है वो करते हैं। सहकारिता विभाग की बैठक पर उन्होंने कहा कि, मिल्क रूट, डेयरी, फिशरीज पर काम करने को कहा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story