चंपारण में 25 मिनट रहे शाह : महाप्रभु वल्लभाचार्य, चंपेश्वरनाथ महादेव की पूजा कर पीठाधीश्वर द्वारकेश जी के साथ की गोपनीय चर्चा

Mr Shah worshipping at the Champeshwar Mahadev Temple
X
चंपेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करते हुए श्री शाह
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार की सुबह 11: 15 बजे महाप्रभु वल्लभाचार्य जी के पावन भूमि में पहुंच कर पूजा-अर्चना की।

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार की सुबह 11: 15 बजे महाप्रभु वल्लभाचार्य जी के पावन भूमि में पहुंच कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने छत्तीसगढ़ की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। पूजा के बाद परिक्रमा किया। मंदिर परिसर में वे लगभग 20-30 मिनट तक रहे। इस दौरान पूरे मंदिर क्षेत्र में पुलिस का कड़ा पहरा था।

पूजा-अर्चना के बाद श्री शाह महाप्रभु वल्लभाचार्य जी प्राकट्य बैठक पीठाधीश्वर श्री द्वारकेश लाल जी महाराज के साथ निजी कक्ष में पहुंचे। वहां पर उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण चर्चाएं की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम गृह मंत्री विजय शर्मा भी साथ थे।

A confidential discussion with Peethadheeswar Shri Dwarkesh Lal Ji Maharaj
पीठाधीश्वर श्री द्वारकेश लाल जी महाराज से की गोपनीय चर्चा

चंपेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचे श्री शाह

पीठाधीश्वर श्री द्वारकेश लाल जी महाराज से चर्चा के बाद श्री शाह पंचकोषी धाम के चंपेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचे। वहां पर उन्होंने चंपेश्वरनाथ महादेव की पूजा-अर्चना की।

सीएम विष्णुदेव साय सहित भाजपाई रहे मौजूद

श्री शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, राजिम विधायक रोहित साहू, अभनपुर विधायक इन्द्रकुमार साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय जौंदी के पूर्व सरपंच टीकम चंद साहू सहित भाजपा के कुछ ही चुनिंदा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

श्री शाह की झलक देखने को बेताब लोग

श्री शाह सुरक्षा घेरे में थे। लोग उनकी एक झलक देखने को बेताब थे। बता दें कि श्री शाह का हेलिकॉप्टर नवागांव के मैदान में 11 :10 बजे लैंड हुआ। नवागांव से वे कार से चंपारण के लिए रवाना हुए। तब तक नवापारा-आरंग मार्ग सील किया गया था।

राजधानी रायपुर के लिए रवाना हुए श्री शाह

चंपारण से लौटकर श्री शाह सड़क मार्ग से पुनः नवागांव वापस पहुंचे फिर हेलीकॉप्टर से राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story