एक युवक और एक किशोर की मौत : गए थे कोयला निकालने उसी वक्त हो गया हादसा

Both children drowned in this mine
X
इसी खदान में धसे दोनों बच्चे
आज सुबह जब दोनों नाबालिग कोयला निकाल रहे थे इस दौरान अचानक खदान धंस गई। इस हादसे में खदान में दोनों बच्चे दब गए। 15 और 16 वर्ष के थे दोनों बच्चे 

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में कोयला चोरी करने गए दो बालकों की खदान धसने से मौत हो गई है। यह घटना उदयपुर के ग्राम सानिबर्रा सुखरी भंडार जंगल स्थित कोयला खदान की है।

मिली जानकारी के अनुसार, दो नाबालिग बालक कोयला निकालने के लिए सुखरी भंडार से लगे जंगल के बांदा डोडा में अवैध कोयला खदान गए थे। सुबह जब दोनों नाबालिग कोयला निकाल रहे थे। इसी दौरान अचानक खदान धंस गई और दोनों बच्चे दब गए। इधर जैसे ही इस घटना की जानकारी गांव में हुई तो भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

एक युवक और एक किशोर की मौत

स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर उदयपुर पुलिस पहुंची और मलबा हटाकर दोनों दबे बालकों को निकाला गया। मलबा हटाते तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक बालक बुधलाल और तिरंगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story