4 बच्चों के साथ दो सगी बहनें लापता : ससुराल से मायके जाने के लिए निकली थीं, ना मायके पहुंचीं ना ही ससुराल लौटीं

Kondagaon
X
परेशान परिजन
17 जून को दो सगी बहनें अपने 4 बच्चों के साथ ससुराल से मायके जाने के लिए निकलीं। लेकिन ना तो वो मायके पहुंची और न हीं ससुराल।

कुलजोत संधू- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में रहस्यमय तरीके से दो मां और उनके 4 नाबालिग बच्चे गायब हो गए। काफी खोजबीन के बाद जब उनका कहीं पता नहीं चला तब परिजनों से पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर गुम हुए लोगों की तलाशी में जुट गई। मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीते 17 जून को ग्राम अड़ेगा जो कि दोनों महिलाओं की ससुराल है, से वे अपने 4 बच्चों के साथ मायके बेलर कांकेर जाने के लिए निकली थीं। लेकिन शाम तक दोनों मायके नही पहुंचे। परिजनों ने जब फोन किया तो तो उनका फोन बंद आ रहा था। इससे परिजन काफी चिन्तित हो गए। इसके बाद रिश्तेदारों के पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

Kondagaon

सप्ताहभर बाद पहुंचे पुलिस के पास

इसके बाद परिजनों ने एक सप्ताह बाद इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर गुम हुए लोगों की तलाशी जुट गई। 18 दिनों के बाद भी गुम हुए 6 लोगों की जानकारी नहीं मिल रही है।

Kondagaon2
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story