दो युवक खारून में डूबे : गए थे पिकनिक मनाने, नहाने उतरे फिर निकल नहीं पाए, एक की लाश मिली दूसरे की तलाश जारी 

Two friends, picnic, river, SDRF team, recovered body, searching other youth
X
रेस्क्यू ऑपरेशन
रायपुर के खारुन नदी एनिकट में पिकनिक मनाने गए दो दोस्त डूब गए। घटना के बाद SDRF की टीम पहुंची और 1 का शव बरामद किया, दूसरे युवक की तलाश जारी है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में खारून नदी में दो दोस्त डूब गए। जिनमें से एक की मौत हो गई। वहीं SDRF की टीम दूसरे युवक की तलाश में लगी हुई है। बताया जा रहा है की दोनों युवक खारुन नदी के पास एनीकेट में पिकनिक मनाने गए थे।

दरअसल, 27 अप्रैल रविवार को दो दोस्त पिकनिक मनाने एनीकेट पहुंचे हुए थे। इस दौरान दोनों खारुन नदी में नहाने उतरे तभी अर्जुन यादव और भूपेश का अचानक संतुलन बिगड़ गया और दोनों पानी में डूब गए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मुजगहन थाने में इस घटना की जानकारी दी। दोनों युवक कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्र हैं।

 Two friends, picnic, river, SDRF team, recovered body, searching other youth
खारून नदी के पास एनीकेट में पिकनिक मनाने गए दो दोस्त डूब गए

एक युवक का मिला शव

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान एक युवक का शव बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान अर्जुन यादव के रूप में हुई है। वहीं दूसरे युवक भूपेश की तलाश की जा रही है।

अंधेरा होने के चलते सुबह चलाया गया रेस्क्यू

घटना रविवार को हुई उस वक्त अंधेरा हो गया था। जिसके कारण सर्च अभियान को सुबह शुरू किया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी दोनों युवकों के परिजनों को दे दी है। बता दें की मृतक अर्जुन नया रायपुर का रहने वाला था। जबकि भूपेश लाभांडी का रहने वाला है। फ़िलहाल पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story