सिलेंडर भरा ट्रक सड़क पर पलटा : बिखर गए भरे गैस सिलेंडर, सड़क हुई जाम

Truck full gas cylinders overturned
X
सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा
रायपुर से बिलासपुर गैस गोदाम जा रहा सिलेंडर से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सिलेंडरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। वाहन पलटते ही सड़क पर भरे सिलेंडर बिखर गए। गनीमत यह रही कि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस हादसे में वाहन चालक को मामूली चोट आई है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। मामला पूरा सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना जेपी वर्मा कॉलेज के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि, रायपुर से बिलासपुर गैस गोदाम जा रहा सिलेंडर से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। गनीमत यह रही कि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story