पंचायत चुनाव : सारंगढ़ में तैयारियां पूरी, मतदान दलों को किया गया रवाना

tristariya panchayat chunav, polling party, Baramkela, Sarangarh news, chhattisgarh news 
X
मतदान के लिए तैयारियां पूरी
नगरीय निकाय चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाले हैं। सारंगढ़ जिले में निर्वाचन कराने के लिए मतदान दल रवाना हुए। 

देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाले हैं। वहीं सारंगढ़ जिले के तहसील बरमकेला के अंतर्गत आने वाले 96 वें ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच, 25 जनपद सदस्यों और 4 जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन होना है। इसके लिए बूथ स्तर पर मतदान दल रवाना हो गया है।

बहरहाल रिटर्निंग अधिकारी बरमकेला ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बरमकेला के प्रांगण में वितरण संग्रहण केंद्र और स्ट्रांग रूम बनाया है। रविवार को मतदान दल और रिजर्व दल के अधिकारी-कर्मचारियों को संग्रहण वितरण केंद्र हायर सेकंडरी विद्यालय आत्मानंद स्कूल से मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया गया।

मैट पीटी और दस्तावेजों का मिलान कर दल रवाना

मतदान कर्मियों ने सभी मैट पीटी और विभिन्न दस्तावेजों का मिलान किया और वहां से जरूरी चीजों को लेकर मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गए। बता दें कि, निर्वाचन क्षेत्र को 10 सेक्टर में बांटा गया है और सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। यहां पूछताछ केंद्र भी बनाया गया है। सभी वाहनों को इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में रखा गया है, जहां से सभी रूटो के अनुसार भेजा जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story