केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू पहुंचे राजिम : समाज और भाजपाइयों ने किया भव्य स्वागत, कुंभ के लिए केंद्र से सहयोग का किया वादा

Tokhan Sahu
X
केंद्रीय मंत्री तोखन साहू
भगवान राजीव लोचन के दर्शन करने के बाद मंत्री साहू ने कहा कि, प्रदेश का विकास पहली प्राथमिकता होगी।

सोमा शर्मा/राजिम- मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बनने के बाद तोखन साहू पहली बार प्रदेश के राजिम पहुंचे हैं। भगवान राजीव लोचन के दर्शन करने के बाद मंत्री साहू ने कहा कि, प्रदेश का विकास पहली प्राथमिकता होगी। हरिभूमि.डॉट.कॉम से विशेष चर्चा करते हुए मंत्री तोखन साहू ने कहा कि, प्रदेश और देश में डबल इंजन की सरकार है। छत्तीसगढ़ का विकास अब तेजी से होगा। प्रदेश में होने वाले राजिम कुंभ में भी अब केंद्र से सहयोग मिलेगा।



दंगा फसाद के पीछे इनका हाथ है

बलौदाबजार में हुई आगजनी की घटना के संबंध में मंत्री तोखन साहू ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल बीजेपी की जीत से बौखला गए हैं। वे अपनी हार को पचा नहीं पा रहे। बलौदाबाजार में हुई घटना की जिम्मेदार कही न कही कांग्रेस है। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए तोखन साहू ने कहा कि, प्रदेशभर में हो रहे दंगा फसाद के पीछे कहीं न कहीं इन लोगों का हाथ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story