CG की संक्षिप्त खबरें [25 April] :जशपुर दौरे पर रहेंगे सीएम साय, भारत माला प्रोजेक्ट गड़बड़ी में छापा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।
रायपुर और जशपुर के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का शुक्रवार को रायपुर और जशपुर के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे ज़ोरा मॉल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 1.25 बजे जशपुर के लिए रवाना होंगे। जशपुर में श्री हरि अखंड संकीर्तन यज्ञ में शामिल होंगे। 4.45 को राजधानी रायपुर वापस आएंगे। शाम 5:30 अटल बिहारी वाजपेई सभागार पहुंचेंगे। शाम 6:00 से 7:00 तक उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। शाम 7:00 निजी होटल के निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
भारत माला प्रोजेक्ट गड़बड़ी
भारत माला प्रोजेक्ट गड़बड़ी मामले में EOW ने जांच शुरू कर दी है। प्रदेशभर में छापेमार कार्रवाई शुरू हुई है। डेढ़ दर्जन ठिकानों पर ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम छापेमार कार्रवाई कर रही है। तत्कालीन एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी आर आई और अन्य के ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।
अगले दो दिनों तक लू चलने की संभावना
छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक लू चलने की संभावना है। दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर सहित कई जिलों में तेज गर्मी पड़ेगी। दुर्गा का पारा 44 डिग्री पहुंचा तो बिलासपुर में 43 डिग्री तापमान दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज 11 जिलों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। दुर्ग, बिलासपुर, बलोदाबाजार, बेमेतरा सारंगढ़ बिलाईगढ़, सक्ति, कबीरधाम, मुंगेली, कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही और रायगढ़ में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में बदलाव होने की संभावना नहीं है।
