CG की संक्षिप्त खबरें [23 April] : मुंबई दौरे पर सीएम साय, पेयजल व्यवस्था पर जोनवार बैठक

सीएम विष्णुदेव साय आज से दो दिवसीय मुंबई दौरे पर रहेंगे।

Updated On 2025-04-23 09:37:00 IST
आज की बड़ी खबरें

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

मुंबई दौरे पर सीएम साय

सीएम विष्णुदेव साय आज से दो दिवसीय मुंबई दौरे पर रहेंगे। सुबह 8 बजे रायपुर से मुंबई के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1 बजे मुंबई में आयोजित एग्जिबिशन में शामिल होंगे। शाम 6 बजे से मीटिंग में शामिल होंगे। मुंबई में टेक्सटाइल और स्टील उद्योग के दिग्गजों से मिलेंगे। बॉम्बे एग्ज़िबिशन सेंटर में दो दिवसीय कार्यक्रमों में विशिष्ट अतिथि रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति का राष्ट्रीय मंच से प्रस्तुतिकरण होगा। पहले दिन टेक्सटाइल सेक्टर के निवेशकों से संवाद करेंगे। आज CMAI Fab Show में भाग लेंगे। कल दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ का प्रस्तुतीकरण होगा। 

पेयजल व्यवस्था पर जोनवार बैठक 

रायपुर में आज पेयजल व्यवस्था पर जोनवार बैठक होगी। आज से 25 अप्रैल तक कई जोनों में बैठक होगी। नगर निगम जल कार्य विभाग की अध्यक्ष संतोष सीमा साहू अधिकारी और पार्षदों के साथ बैठक करेंगी। आज जोन 5 और 7 के पेय व्यवस्था की समीक्षा होगी। 24 अप्रैल को जोन 1, 2 और 25 अप्रैल को जोन 10, 8 में चर्चा की जाएगी। अमृत मिशन और 24×7 योजना की स्थित पर अधिकारियों से जानकारी मांगी जाएगी। पहले ही जोन 9, 4 और 6 के जल विभाग की बैठक हो चुकी है। महापौर मीनल चौबे ने निर्देश दिए हैं। 

पहलगम आतंकी हमले पर बीजेपी ने जारी किया पोस्टर 

पहलगम आतंकी हमले पर बीजेपी ने पोस्टर जारी किया। हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। बीजेपी ने पोस्टर पर लिखा- धर्म पूछा, जाति नहीं… याद रखेंगे।
#Pahalgam 

Similar News

रायपुर में बेखौफ बदमाशों का तांडव: सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर कर रहे अपने गंग का प्रचार, देखिए VIDEO

अमिताभ बनाए गए मुख्य सूचना आयुक्त: उमेश- शिरीष होंगे राज्य सूचना आयुक्त

दो राज्यों की बीच फंसी 10वीं-12वीं की अंकसूची: छत्तीसगढ़ ने कहा-आवेदन भेजे गए, एमपी बोला-एक भी डंप नहीं

गोवा में 'आदि लोकोत्सव' पर्व–2025: सीएम साय हुए शामिल, बोले- राष्ट्रबोध का संगम बना यह आयोजन

दंतेवाड़ा में 63 माओवादियों का समर्पण: सीएम साय बोले- बंदूक नहीं, संवाद और विकास ही स्थायी समाधान

विवि. खेल में दक्षिण क्षेत्र की ऐतिहासिक छलांग: राज्य स्तरीय स्पर्धा में उपविजेता बनकर खिलाड़ियों ने बढ़ाया गौरव