CG की संक्षिप्त खबरें [25 March] : रायपुर, जशपुर दौरे पर सीएम साय, तालाब में मिला नर कंकाल

cg latest news
X
आज की बड़ी खबरें
सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर, जशपुर का दौरा करेंगे। धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरेगांव के एक तालाब में नर कंकाल मिला है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

दो जिलों का दौरा करेंगे सीएम साय

सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर, जशपुर का दौरा करेंगे। 10.50 पर कृष्ण नगर कर्माधाम जाएंगे। डाक टिकट विमोचन समारोह में शामिल होंगे। 11.35 पर रायपुर एयरपोर्ट से जशपुर रवाना होंगे। कुनकुरी में शिव महापुराण कथा सुनेंगे। मयाली नेचर कैंप पहुंचकर एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ करेंगे।

तालाब में मिला नर कंकाल

धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरेगांव के एक तालाब में नर कंकाल मिला है। यह नर कंकाल दो लकड़ी के खूंटे से बंधा हुआ है और उस पर दो सीमेंट का फेंसिंग पोल रखा गया है। इस वजह से शव तालाब में डूबा हुआ था। अब गर्मी की वजह से तालाब में पानी कम हो गया है, जिससे लोगों की नजर नर कंकाल पर पड़ी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story