CG की संक्षिप्त खबरें [18 feb]: पंचायतों में भी बीजेपी का कब्जा, जॉब फेयर का आयोजन, नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद जाएंगे प्रयागराज 

chhattisgarh news in hindi, raipur, chhattisgarh, छत्तीसगढ़ न्यूज
X
छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के बाद पंचायतों में भी बीजेपी ने कब्जा कर लिया है। 12वीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए आज से जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

पंचायतों में भी बीजेपी का कब्जा

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के बाद पंचायतों में भी बीजेपी ने कब्जा कर लिया है। पहले चरण में 160 जिला पंचायत क्षेत्रों में चुनाव हुआ। 142 क्षेत्रों में तत्काल गणना के बाद नतीजे सामने आए। 111 क्षेत्रों में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने परचम लहराया। 24 क्षेत्रों में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सिमटे। 6 स्थानों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा किया। 1 क्षेत्र में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का खाता खुला है।

जॉब फेयर का आयोजन

12वीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए आज से जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। तीन दिनों तक जॉब फेयर का आयोजन होगा। आज से 20 फरवरी तक जॉब फेयर चलेगा। कलेक्ट्रेट मल्टीलेवल पार्किंग के 5वें तल में जॉब फेयर का आयोजन होगा। 500 से अधिक पदों के लिए 12वीं उत्तीर्ण छात्रों का चयन होगा। जिला रोजगार सेवा कार्यालय से आवेदक अधिक जानकारी ले सकते हैं।

नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद जाएंगे प्रयागराज

नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद आज प्रयागराज जाएंगे। वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में पार्षद प्रयागराज जाएंगे। दोपहर 12 बजे एकात्म परिसर से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। प्रयागराज महाकुंभ में भाजपा पार्षद अमृत स्नान करेंगे। महाकुंभ से लौटने के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story