CG की बड़ी खबरें: महाकुंभ में स्नान के लिए रवाना हुए छत्तीसगढ़ के नेता

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।
गुरुवार की बड़ी खबरें
महाकुंभ में स्नान के लिए रवाना हुए छत्तीसगढ़ के नेता
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय, मंत्रीगण और सांसद महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज रवाना हो गए हैं। रवानगी से पहले विधायक रिकेश सेन ने कहा कि, आस्था की डुबकी लगाकर प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे। महाकुंभ में स्नान राजनीति से हटकर है। इसमें कांग्रेस के सभी विधायकों को जाना चाहिए था।
बच्चों ने मनाया राष्ट्रीय महिला दिवस
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के स्कूल रानो में राष्ट्रीय महिला दिवस और मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो की नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन, मध्याह्न भोजन रसोइया ओमबती साहू, श्याम बाई ध्रुव, चम्पाबाई पटेल ने ग़ुलाल लगाकर स्वागत किया और चरण छूकर आशीर्वाद लिया।
