CG की बड़ी खबरें : रायपुर में चाकूबाजी, कांग्रेस नेता एजाज ढेबर और भाई को EOW की नोटिस 

chhattisgarh news in hindi, raipur, chhattisgarh, छत्तीसगढ़ न्यूज
X
आज की बड़ी खबरें
रायपुर में इंडस्ट्रियल एरिया के मेटल पार्क इलाके में चाकूबाजी हुई।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

सोमवार की बड़ी खबरें

रायपुर में चाकूबाजी

रायपुर में इंडस्ट्रियल एरिया के मेटल पार्क इलाके में चाकूबाजी हुई। 2 सगे भाईयों पर चाकू से हमला किया गया। एक भाई की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि, आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।

कांग्रेस नेता एजाज ढेबर और भाई को EOW की नोटिस

शराब घोटाला मामले में EOW ने कांग्रेस नेता एजाज ढेबर और उनके भाई अख्तर ढेबर को नोटिस भेजा है। बुधवार को दोनो को तलब किया गया है।

छात्र-छात्राओं से चर्चा करेंगे सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में रहेंगे। छात्र-छात्राओं से चर्चा करेंगे। आगामी परीक्षा को लेकर सीएम साय छात्राओं से सीधा बात करेंगे। रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे परीक्षा पे चर्चा कार्यकम में शामिल होंगे।

नगरीय निकायों में चुनाव प्रचार थमा

नगरीय निकायों में चुनाव प्रचार- प्रसार थम गया है। डोर टू डोर प्रत्याशी आज प्रचार-प्रसार करेंगे। 11 फरवरी को मतदान होगा। 15 फरवरी को चुनाव परिणाम आएगा। बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव में खूब प्रचार-प्रसार किया। मुख्यमंत्री साय ने 10 नगर निगम में 8 रोड शो और 4 आम सभा को संबोधित किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story